नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 15वें संस्करण का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया है। इसके अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र जल्द ही डिजिलॉकर पर अपलोड कर दिए जाएंगे। सीटीईटी के निदेशक द्वारा जारी नोटिस में यह जानकारी दी गई है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 16 दिसंबर से 21 जनवरी तक सीटीईटी परीक्षा संचालित की थी।नोटिस के अनुसार, परीक्षार्थी सीटीईटी एवं सीबीएसई की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।
इसमें कहा गया कि इसके अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र जल्द ही डिजिलॉकर पर अपलोड कर दिए जाएंगे और उम्मीदवार मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए इसे डाउनलोड कर सकते हैं।(भाषा)