Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कॉमन एडमिशन टेस्ट 2019 (CAT) का परिणाम घोषित

हमें फॉलो करें कॉमन एडमिशन टेस्ट 2019 (CAT) का परिणाम घोषित
, शनिवार, 4 जनवरी 2020 (18:57 IST)
नई दिल्ली। 24 नवंबर 2019 को आयोजित हुई कॉमन एडमिशन टेस्ट 2019 (CAT) का परिणाम IIM कोझिकोड ने आज जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कम 2 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in. पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

कैट के आधार पर देशभर के आईआईएम और 115 गैर आईआईएम संस्थानों में दाखिला होता है। कैट 2019 परीक्षा देने वाले 2 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स में से 10 ने परफेक्ट 100 परसेंटाइल हासिल किया है।

100 परसेंटाइल लाने वाले सभी 10 टॉपर पुरुष हैं। सबसे ज्यादा टॉपरों की संख्या महाराष्ट्र से है। 10 में से 4 टॉपर महाराष्ट्र के हैं और बाकी 6 झारखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के हैं।

कैट 2019 का आयोजन 2 शिफ्ट में किया गया था। पिछले 10 सालों में इस बार पहला मौका था, जब बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा दी। परीक्षा का आयोजन देश के 156 शहरों में 376 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था।

ऐसे देखें कैट 2019 का परिणाम :
- सबसे पहले अभ्यर्थी को कैट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करना होगा।
- लॉग-इन करने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप इसकी हार्ड कॉपी भी निकाल सकते हैं, जो भविष्य में आपकी सहायता करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिकेट से कुछ समय बाहर रहकर मैने विकेटों की भूख को बढ़ाया है : जसप्रीत बुमराह