Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में 9वीं और 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

हमें फॉलो करें दिल्ली में 9वीं और 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित
, मंगलवार, 22 जून 2021 (19:12 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कक्षा 9वीं और 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा के लिए प्रमोट किया गया है। 
 
डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन के मुताबिक 80.3 फीसदी विद्यार्थियों को अगली कक्षा के लिए प्रमोट किया गया है, जबकि 11वीं के 96.9 विद्यार्थियों को अगली कक्षा के लिए प्रमोट किया गया।
 
पहली बार विद्यार्थी अपना परिणाम शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic. in पर भी देख सकते हैं। इस बार स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों को वाट्‍सऐप और एसएमएस के जरिए भी परिणाम भेजा है। 
 
इस मामले में दिल्ली सरकार ने एक गाइडलाइंस भी जारी की थी। इसके मुताबिक स्कूल परिणाम के लिए विद्यार्थियों को विद्यालय नहीं बुला सकते। सत्र 2020-21 में कक्षा 9वीं में लगभग 2.58 लाख विद्यार्थी एनरोल थे, जिनमें से 2.45 लाख विद्यार्थियों ने मध्यावधि परीक्षाएं दी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Xiaomi लांच करेगी सबसे हल्का और पतला स्मार्टफोन Mi 11 Lite 5G