Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीखों के नोटिस को CBSE ने बताया फर्जी, कहा- न करें विश्वास

Advertiesment
हमें फॉलो करें Central Board of Secondary Education
, गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (17:22 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की तारीखों को लेकर फर्जी मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में नोटिस दिया गया है। नोटिस में बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख और समय की जानकारी दी गई है।
नोटिस में सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी के फर्जी हस्ताक्षर भी हैं। नोटिस में कहा गया है कि बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के नतीजे 11 जुलाई शाम 4 बजे जारी करेगा। कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा इसके दो दिन बाद 13 जुलाई को शाम 4 बजे की जाएगी।

सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि 10वीं और 12वीं के कक्षा परिणामों को लेकर जो मैसेज वायरल हो रहा है, वह फर्जी है। बोर्ड ने अभी तक परिणामों की तारीखों के संबंध में कोई नोटिस जारी नहीं किया है।

सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा को लेकर ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। रिजल्ट को लेकर ऐसे किसी वायरल नोटिस पर विश्वास न करें। अधिकृत जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in विजिट किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेसबुक पर पाकिस्तानी झंडा और नक्शा पोस्ट करने पर प्रोफेसर पर मामला दर्ज