Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CBSE के विद्यार्थियों को बड़ी राहत, 9वीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस में होगी 30 प्रतिशत की कटौती

Advertiesment
हमें फॉलो करें CBSE के विद्यार्थियों को बड़ी राहत, 9वीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस में होगी 30 प्रतिशत की कटौती
, मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (19:35 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कोविड-19 चलते पढ़ाई को हुए नुकसान के मद्देनजर 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम को 30 प्रतिशत तक कम कर दिया है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने मंगलवार को यह घोषणा की।
 
निशंक ने ट्वीट किया कि देश और दुनिया में व्याप्त असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए सीबीएसई को पाठ्यक्रम संशोधित करने और कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों पर से भार कम करने की सलाह दी गई थी।
webdunia

 
उन्होंने लिखा कि मैंने इस फैसले पर, कुछ सप्ताह पहले शिक्षाविदों से सुझाव मांगे थे और मुझे खुशी है कि हमें डेढ़ हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए। इस शानदार प्रतिक्रिया के लिए सभी को धन्यवाद। उन्होंने कहा कि शिक्षा के महत्व के मद्देनजर मूल विषयों को बरकरार रखते हुए पाठ्यक्रम को 30 प्रतिशत तक कम करने का निर्णय लिया गया है।
 
 कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशभर के विश्वविद्यालय और स्कूल 16 मार्च से बंद हैं। कोविड-19 के चलते 24 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, जो अगले दिन से लागू हो गया था। हालांकि सरकार कई तरह की पाबंदियों में ढील दे चुकी है, लेकिन स्कूल तथा कॉलेज अब भी बंद हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी Corona से संक्रमित