पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सरकारी आवास में रह रहीं उनकी एक भतीजी के कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग परिसर को संक्रमणमुक्त किया जा रहा है।
उच्च पदस्थ सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री की भतीजी के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उन्हें पटना के एक अस्पताल के क्वारेंटीन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने भी कोरोना वायरस की जांच कराई थी और शनिवार को आई उनकी रिपोर्ट निगेटिव थी। बिहार विधान परिषद के 9 नवनिर्वाचित सदस्यों में से एक जदयू नेता गुलाम गौस के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। (भाषा)