Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UPSC ने सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए छात्रों को दी परीक्षा केंद्र बदलने की इजाजत

Advertiesment
हमें फॉलो करें UPSC ने सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए छात्रों को दी परीक्षा केंद्र बदलने की इजाजत
, बुधवार, 1 जुलाई 2020 (18:07 IST)
नई दिल्ली। संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) ने 4 अक्टूबर को होने वाली सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को उनका परीक्षा केंद्र बदलने की अनुमति दे दी है।

यूपीएससी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 (भारतीय वन सेवा (आरंभिक) परीक्षा, 2020 सहित) के बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को देखते हुए और केंद्र बदलने के लिए उम्मीदवारों से मिले अनुरोध के बाद आयोग ने उन्हें केंद्र के बारे में संशोधित विकल्प सौंपे जाने का एक अवसर देने का फैसला किया है।

बयान में कहा गया कि इसके अलावा सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2020 और भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2020 के लिए केंद्र बदलने का भी विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है।

बयान में कहा गया कि उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर जाने और जरूरी होने पर उपरोक्त परीक्षा के लिए अपनी पसंद के केंद्र के बारे में विवरण मुहैया कराने की सलाह दी जाती है।

उम्मीदवारों के लिए केंद्र बदलने की विंडो दो चरणों में संचालित होगी। आयोग की वेबसाइट पर 7-13 जुलाई तक और 20 से 24 जुलाई तक 2 चरणों में उम्मीदवार इसके लिए अनुरोध कर पाएंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस काल में करें कॉन्टेक्टलेस ऑडिट-जायसवाल