Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खुशखबर, यह कंपनी देगी 60 हजार नौकरियां

हमें फॉलो करें खुशखबर, यह कंपनी देगी 60 हजार नौकरियां
, सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (08:54 IST)
नई दिल्ली। युवाओं के लिए अच्छी खबर है। खाने की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली कंपनी फूडपांडा अगले दो महीनों में 60,000 से अधिक डिलीवरी करने वालों को नियुक्त करने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी की विज्ञप्ति के मुताबिक, उसने अपने उपयोक्ताओं के लिए अब तक के सबसे बड़े अभियान 'द क्रेव पार्टी' को शुरू किया है।


इसके तहत ऑर्डर की बढ़ती मांग पर समय से डिलीवरी के लिए वह देशभर में 60,000 से अधिक डिलीवरी बॉय की नियुक्ति करेगी। इस अभियान के तहत कंपनी के मंच से ऑर्डर करने पर मिठाई की कीमत सिर्फ नौ रुपए से शुरू होगी। इसी तरह स्नैक्स की शुरुआत 19 रुपए और बिरयानी की शुरुआत 79 रुपए से शुरू होगी।

कंपनी ने बताया कि उसके उपयोक्ता 29 अगस्त से इस ऑफर का लाभ उठा रहे हैं, वो बिना किसी न्यूनतम ऑर्डर के इन कीमतों पर सामान खरीद सकेंगे। कंपनी ने कहा कि आगामी दो महीनों में 60,000 डिलीवरी बॉय का बेड़ा भी बनाया जाएगा, ताकि अभियान की मांग को पूरा किया जा सके और ग्राहकों को ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने का सहज अनुभव सुनिश्चित किया जा सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटबंदी के तरीके पर प्रधानमंत्री के करीबी ने उठाए सवाल, बोले 2000 के नोट का क्‍या मतलब