Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

17 सितंबर को होगी रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा, 63 हजार पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें Railway Recruitment Board Examination
, बुधवार, 29 अगस्त 2018 (11:14 IST)
अजमेर। रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट एवं तकनीशियन पदों पर हो रही भर्ती परीक्षा लगभग पूरी होने के बाद अब रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। रेलवे इन पदों के लिए 17 सितंबर से ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन करेगा। इस परीक्षा में 1 करोड़ 80 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।


रेलवे भर्ती बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार, ट्रैक मेंटेनर्स और असिस्टेंट पॉइंट्समैन आदि के करीब 63 हजार रिक्त पदों के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 17 सितंबर 2018 से शुरू होगी। आरआरबी एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र, तारीख और शिफ्ट की जानकारी सीबीटी शुरू होने के 10 दिन पहले जारी करेगा।

सभी उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। इसके अलावा परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जल्द ही दी जाएगी। ग्रुप डी (लेवल 1 ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समैन आदि) परीक्षा के लिए करीब 1 करोड़ 90 लाख आवेदकों ने आवेदन किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गौतम नवलखा के दिल्‍ली से बाहर जाने पर रोक, हाईकोर्ट का आदेश