नई दिल्ली। दिल्ली और मुंबई के बीच 160 किलोमीटर से भी अधिक रफ्तार से चलने में सक्षम देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन 'ट्रेन 18' दिल्ली-भोपाल के बीच चलेगी। इसके कोच को मौजूदा शताब्दी और इंटरसिटी के कोच से बदला जाएगा।
भारतीय रेलवे के तकनीकी सलाहकार अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन (आरडीएसओ) ट्रेन को प्रायोगिक तौर पर चलाएगी और उसे मान्यता प्रदान करेगा। चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी में निर्मित 'ट्रेन 18' से 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा मिलेगा। अब अगले महीने उसका ट्रायल करने की तैयारी है।
इस ट्रेन सेट में सभी सीटें चेयरकार होंगी यानी यात्री बैठकर ही सफर कर सकेंगे। इस ट्रेन सेट में कई फीचर जोड़े गए हैं जिनमें वाईफाई, एलईडी लाइट, पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम आदि शामिल हैं।