Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

GMAT में अब विशेषणात्मक लेखन परीक्षा भी होगी शामिल

हमें फॉलो करें GMAT में अब विशेषणात्मक लेखन परीक्षा भी होगी शामिल
, गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (23:49 IST)
नई दिल्ली। स्नातक प्रबंधन प्रवेश परीक्षा (जीमैट) में अब विश्लेषणात्मक लेखन की परीक्षा भी शामिल होगी।ऑनलाइन होने वाली जीमैट की परीक्षा से विश्लेषणात्मक लेखन की परीक्षा (एडब्ल्यूए) पहले हटा दी गई थी।

दुनियाभर के 2300 बिजनेस स्कूल अपने यहां छात्रों को प्रवेश देने के लिए जीमैट का सहारा लेते हैं। जीमैट आयोजित कराने वाली संस्था स्नातक प्रबंधन प्रवेश परिषद (जीएमएसी) ने यह निर्णय लिया।

जीएमएसी के अधिकारियों के अनुसार, जीमैट से कुछ सेक्शन हटा दिए गए थे, जिनमें एडब्ल्यूए शामिल था।उन्होंने कहा कि एडब्ल्यूए सेक्शन से बिजनेस स्कूलों को अभ्यर्थियों की क्षमता को परखने में सहायता मिलती थी।

जीएमएसी के मुख्य उत्पाद अधिकारी और जनरल मैनेजर जॉय जेम्स ने कहा, स्कूलों की ओर से ऑनलाइन एडब्ल्यूए परीक्षा कराने का आग्रह किया गया था और हमने इसे प्रवेश परीक्षा में जोड़ा। हम ऐसे बदलाव करते रहेंगे जिनसे स्कूलों को और परीक्षा देने वालों को अपनी क्षमता बढ़ाने का अवसर मिलता रहे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Farmer Protest : मेरठ में 'किसान महापंचायत' को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी