Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CBSE का Google से करार, अब आसानी से देख सकेंगे रिजल्ट

हमें फॉलो करें CBSE का Google से करार, अब आसानी से देख सकेंगे रिजल्ट
, मंगलवार, 1 मई 2018 (18:04 IST)
नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज गूगल ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से करार किया है। इस करार का फायदा छात्रों को मिलने वाला है। इससे परीक्षार्थी गूगल के प्लेटफार्म पर परीक्षा के नतीजे देख सकेंगे।       
 
गूगल ने बयान में कहा कि जेईई की मुख्य परीक्षा से इसकी शुरुआत हुई है। अब सीबीएसई अपने विद्यार्थियों को गूगल के सर्च पेज पर परीक्षा के नतीजे देखने की सुविधा दे रहा है।       
webdunia
बयान के मुताबिक गूगल ने सीबीएसई के साथ नजदीकी में काम करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि आंकड़ों को सुरक्षित तरीके से देखा जा सके। इसका मकसद सिर्फ गूगल पर परीक्षा के नतीजे देना है। यह सुविधा सिर्फ इस फीचर के लाइव रहने तक मिलेगी।       
 
इसके अलावा गूगल ने कुछ अतिरिक्त खूबियां भी जोड़ी हैं। इससे परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा की तारीख, पंजीकरण की तिथि और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं गूगल सर्च पर उपलब्ध होंगी।

गेट, एसएससी, सीजीएल, कैट और अन्य परीक्षाओं के लिए सर्च करते समय विद्यार्थी ये जानकारियां भी प्राप्त कर सकेंगे। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत की बादशाहत बरकरार