Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत की बादशाहत बरकरार

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत की बादशाहत बरकरार
, मंगलवार, 1 मई 2018 (17:54 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट टीम के रूप में बादशाहत बरकरार है और मंगलवार को जारी ताज़ा आईसीसी रैंकिंग में भारत सर्वाधिक 125 अंकों के साथ अपने शीर्ष स्थान पर और मजबूत हो गया। इसी के साथ भारतीय टीम को 10 लाख डॉलर की इनामी राशि से भी पुरस्कृत किया जाएगा। ‍


विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरे नंबर की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने रेटिंग अंकों का फासला 13 करते हुए टेस्ट टीम रैंकिंग के रूप में अपने शीर्ष स्थान को बरकरार रखा। भारत सर्वाधिक 125 रेटिंग अंकों के साथ नंबर वन पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका के 112 रेटिंग अंक हैं।

आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में वर्ष 2014-15 सत्र के परिणामों को शामिल नहीं किया गया है लेकिन वर्ष 2015-16 और 2016-17 सत्र के परिणामों को बराबर से अहमियत दी गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सत्र की सफल समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है लेकिन उसे नई समीक्षा में पांच अंकों का नुकसान हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अपने स्थानों में अदला बदली की है और दोनों टीमें अब 106 तथा 102 अंकों के साथ तीसरे और क्रमश: चौथे नंबर पर हैं। बांग्लादेश की टीम ने वेस्टइंडीज़ को पीछे छोड़ा है और वह आठवें पायदान पर पहुंच गई है जबकि विंडीज़ टीम पहली टेस्ट रैंकिंग में नौवें नंबर पर खिसक गई है।

आईसीसी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के स्थानों में बदलाव हुआ है और तीसरे पायदान पर कीवी टीम के होने से उसे दो लाख डॉलर की राशि का इनाम मिलना तय है। वहीं भारत को 10 लाख डॉलर और दक्षिण अफ्रीका को पांच लाख डॉलर की राशि दी जाएगी।

पहली और दूसरी कटऑफ तारीख के बाद न्यूजीलैंड के 102 अंक हैं जबकि इंग्लैंड एक अंक के फायदे के साथ 98 अंकों पर है और पांचवें नंबर पर है। श्रीलंका अपने छठे स्थान पर बरकरार है लेकिन उसे एक अंक का नुकसान हुआ है जबकि पाकिस्तान दो अंकों के नुकसान के कारण सातवें पायदान पर खिसक गया है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की तालिका में अब नई टीमों आयरलैंड और अफगानिस्तान को भी इस वर्ष शामिल किया जाएगा,  जिन्हें वर्ष 2017 में पूर्णकालिक सदस्य का दर्जा मिला था।

अफगानिस्तान की टीम भारत के साथ इस वर्ष बेंगलुरु में 14 से 18 जून को एकमात्र टेस्ट से अपना पदार्पण करेगा जबकि आयरलैंड डबलिन के मालहाइड में 11 से 15 मई को पाकिस्तान के साथ अपना पहला टेस्ट खेलेगा। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल में अब फुटबॉल के नियम, रोमांचक होंगे मुकाबले