Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सरकार ने JEE-Main का पाठ्यक्रम किया छोटा, जानिए क्यों?

Advertiesment
हमें फॉलो करें JEE Exam
नई दिल्ली , शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (09:20 IST)
JEE-Main: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के अधिकारियों के अनुसार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन (JEE-Main)के पाठ्यक्रम को सीबीएसई और अन्य स्कूल बोर्डों के फैसलों के मद्देनजर छोटा कर दिया गया है। एजेंसी ने गुरुवार को ऑनलाइन पंजीकरण तिथियों सहित जेईई-मेन 2024 जनवरी परीक्षा के लिए कार्यक्रम की अधिसूचना भी जारी की। ऐसा भी पहली बार हुआ है कि एनटीए ने परिणामों की तारीख (12 फरवरी, 2024) पहले से घोषित कर दी है।
 
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीबीएसई सहित कई शिक्षा बोर्डों ने कोविड-19 महामारी के कारण हुए शैक्षणिक व्यवधान से निपटने के लिए अपने पाठ्यक्रम को तर्कसंगत बनाया है। 44 शिक्षा बोर्डों ने पाठ्यक्रम पर परामर्श के लिए प्रतिक्रिया दी और अपनी स्थिति प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि इसी की तर्ज पर जेईई-मेन के पाठ्यक्रम को छोटा कर दिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates: हिमाचल में होगी बारिश व बर्फबारी, दक्षिण भारत में वर्षा