Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP PET : मुन्नाभाइयों पर भारी पड़ी STF, कक्ष निरीक्षक समेत 50 लोग गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें People cheating in UP PET exam arrested
, रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (17:20 IST)
UP PET Exam 2023 : उत्तर प्रदेश में पीईटी परीक्षा (PET Exam) में पहले ही दिन तमाम डिवाइस की मदद से परीक्षा पास कराने का दावा करने वाले मुन्नाभाइयों पर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग के सरगना के साथ ही नकल कराने वाले कक्ष निरीक्षक समेत 50 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
खबरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से यूपी पीईटी परीक्षा (UP PET Exam) का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई शातिर मुन्‍नाभाइयों का खेल बिगाड़ दिया है, जो कि परीक्षार्थियों को तमाम डिवाइस की मदद से परीक्षा दिलवा रहे थे। 
 
परीक्षा के पहले ही दिन एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पेपर सॉल्व कराने वाले गैंग के सरगना, नकल कराने वाले कक्ष निरीक्षक समेत 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने ये गिरफ्तारियां बांदा, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और नोएडा समेत अलग-अलग जिलों से की हैं।
 
पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकारा है कि जिनके स्थान पर वे परीक्षा दे रहे थे वे उनके रिश्तेदार, मित्र या भतीजे और भाई हैं। उन्होंने बायोमेट्रिक के साथ ही आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों में फेरबदल कराया था। ये आरोपी मोबाइल फोन के जरिए अभ्यर्थियों से संपर्क करते थे और उनके स्थान पर मिलती-जुलती शक्ल वाले व्यक्ति से परीक्षा दिलवाते थे।
 
खबरों के अनुसार, ये मुन्‍नाभाई कोचिंग सेंटर के जरिए परीक्षा पास कराने के खेल में शामिल थे। उन्होंने परीक्षा में पास कराने के लिए बतौर एडवांस में कुछ रकम ली थी, बाकी रकम परीक्षा में पास होने के बाद ली जानी थी। इस दौरान एसटीएफ की टीम को परीक्षा केंद्रों के अंदर से डिवाइस भी मिली है।
 
यूपी पीईटी की परीक्षा 2 दिवसीय कार्यक्रम के तहत 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है। परीक्षा 2 पालियों में हो रही है। 35 जिलों के 1058 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 20 लाख 7 हजार 553 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kerala Blast : 5 मिनट के अंदर 3 धमाके, 2000 लोग मौजूद थे, त्रिशुर में 1 शख्स ने ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेते हुए किया सरेंडर