हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए। इसमें 60.79 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की। विद्यार्थी अपना रिजल्ट हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश के 1980 परीक्षा केंद्रों में 10वीं की परीक्षाएं हुई थीं। पिछले साल के मुकाबले चार दिन पहले इस बार 10वीं का परिणाम घोषित किया गया है।
बोर्ड ने 12वींऔर 10वीं का परिणाम अप्रैल माह में घोषित करने का नया रिकॉर्ड बनाया है। हमीरपुर के अथर्व ठाकुर ने 98.71 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए परीक्षा में टॉप किया। उन्हें 700 में से 691 अंक मिले हैं।