Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CGBSE 10th, 12th Results, यहां देखें परिणाम

हमें फॉलो करें CGBSE 10th, 12th Results, यहां देखें परिणाम
रायपुर , बुधवार, 9 मई 2018 (11:26 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया।
 
परीक्षा परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें
 
10वीं कक्षा में 68.4 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं, वहीं 12वीं बोर्ड में 77 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। इस बार भी दोनों कक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है। 
 
12वीं की परीक्षा में शिवकुमार पांडेय ने 98.40 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि बिलासपुर की संध्या कौशिक 97.40 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: शुभम गंधर्व और हेमंत कौशिक रहे।
 
10वीं कक्षा में यज्ञेश चौहान ने पहला स्थान हासिल किया है, जिन्हें 98.33 फीसदी अंक प्राप्त हुए। 98 प्रतिशत अंक प्राप्त मानसी मिश्रा दूसरे स्थान पर रहीं। 
 
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 5 मार्च से 2 अप्रैल 2018 के बीच इन परीक्षाओं को आयोजित कराया था। इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल तीन लाख 96 हजार 284 और 12वीं में दो लाख 72 हजार 828 परीक्षार्थी शामिल हुए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस पर बरसे मोदी, बताई छह बीमारियां