Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IAS, IPS, CISF, CAPF, NDA, CDS समेत कई भर्ती परीक्षाओं की तिथि तय, जानिए कब होगी परीक्षा

हमें फॉलो करें IAS, IPS, CISF, CAPF, NDA, CDS समेत कई भर्ती परीक्षाओं की तिथि तय, जानिए कब होगी परीक्षा
, गुरुवार, 5 मई 2022 (20:34 IST)
UPSC Exam Calendar 2023: संघ लोकसेवा आयोग (UPSC Exam Calendar 2023) ने वर्ष 2023 के लिए परीक्षा के कैलेंडर को जारी कर दिया है। 2023 में होने वाली अलग अलग भर्ती परीक्षाओं के बारे में जानकारी के लिए इच्छुक परीक्षार्थी इस कैलेंडर को देख सकते हैं। अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यह कैलेंडर जारी कर दिया गया है। यूपीएससी द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार 28 मई 2023 को आईएफएस (Indian Forest Service) की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 फरवरी 2023 होगी। हालांकि आयोग ने कहा कि परिस्थितियों के अनुसार समय और तारीख में बदलाव किया जा सकता है। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में बैठना चाहते हैं, वे अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एग्जाम कैलेंडर देख सकते हैं। पदों अ और परीक्षा से संबंधित और जानकारियां भी ले सकते हैं।  
webdunia
कब होगी सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC Civil Service Exam 2023)
सिविल सेवा मेन्स परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर 2023 से किया जाएगा जो कि 5 दिनों तक चलेगी। भारतीय वन सेवा की मेन्स परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा। इंजीनियरिंग सर्विसेज की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी को होगा और संयुक्त भू वैज्ञानिक की मेन्स परीक्षा का आयोजन 24 जून को किया जाएगा। 
 
कब होगी एनडीए की परीक्षा (NDA Exam Datesheet) : एनडीए एनए -I 2023 की परीक्षा और सीडीएस- I का नोटिफिकेशन 21 दिसंबर 2022 को जारी किया जाएगा। दोनों परीक्षाओं का आयोजन 16 अप्रैल 2023 को किया जाएगा। 
 
एनडीए II और सीडीएस II का नोटिफिकेशन 17 मई 2023 को जारी किया जाएगा और परीक्षा 6 जून को आयोजित की जाएगी। सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 26 अप्रैल 2023 को जारी होगा और 16 मई 2023 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं तथा परीक्षा का आयोजन 6 अगस्त को किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जिग्नेश मेवाणी को बड़ा झटका, ‘आजादी रैली’ निकालने के मामले में 3 माह की सजा