Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

TikTok के वीडियो से पढ़ाया जाएगा प्रबंधन का पाठ, IIM इंदौर ने किया करार

हमें फॉलो करें TikTok के वीडियो से पढ़ाया जाएगा प्रबंधन का पाठ, IIM इंदौर ने किया करार
, गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (21:08 IST)
इंदौर। इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) इंदौर ने वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक से गुरुवार को हाथ मिलाया। इस गठजोड़ के तहत छोटे-छोटे वीडियो बनाकर विद्यार्थियों और प्रशिक्षणार्थियों को प्रबंधन का ककहरा सिखाया जाएगा।

आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने बताया कि हमने टिकटॉक के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। हम टिकटॉक के साथ मिलकर संचार, संवाद, रणनीति, मार्केटिंग आदि प्रबंधन संबंधी विषयों पर छोटे-छोटे वीडियो मॉड्यूल तैयार करेंगे।

उन्होंने बताया कि इन वीडियो मॉड्यूलों को आईआईएम इंदौर अपने अलग-अलग पाठ्यक्रमों में लागू करेगा। चूंकि संस्थान प्रबंधन पेशेवरों, सरकारी अधिकारियों, कारोबारियों और उद्यमियों को प्रशिक्षित भी करता है। लिहाजा इन वर्गों की विशेष जरूरतों के मुताबिक भी वीडियो मॉड्यूल तैयार किए जाएंगे।

राय ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नए जमाने के प्लेटफॉर्म टिकटॉक के साथ हमारे गठजोड़ से युवाओं के कौशल विकास में मदद मिलेगी, जिससे आगे चलकर देश की अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BCCI से कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलने पर MS Dhoni ने इस टीम के साथ शुरू किया अभ्यास