Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

JEE Mains 2022 : इस साल चार बार नहीं होगी जेईई मेन परीक्षा, मिलेंगे सिर्फ दो अटेंप्ट? जानिए क्यों हो रहा है बदलाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें JEE Exams
, बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (17:42 IST)
इंजीनियरिंग का कोर्स (Engineering Course) करने के इच्छुक छात्र जेईई परीक्षा (JEE Exam) में शामिल होते हैं। इस परीक्षा के जरिए देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में इंजीनियरिंग के यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिल हुआ जाता है। इस बार परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है।

पिछले वर्ष देश में कोरोनावायरस संक्रमण की धीमी रफ्तार को देखते हुए जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) का आयोजन 4 सत्रों में किया गया था। इस बार बड़ा बदलाव किया गया है। 
 
कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus In India) की स्थिति में काफी सुधार देखा जा रहा है, इसलिए एनटीए (NTA) और शिक्षा मंत्रालय जेईई मेन्स परीक्षा (JEE Mains 2022) को सिर्फ 2 सत्रों में आयोजित करवाने का प्लान किया जा रहा है। एनटीए और मंत्रालय का मानना है कि छात्रों के लिए परीक्षा के 2 अटेंप्ट पर्याप्त हैं। जेईई मेन्स 2022 का नोटिफिकेशन nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा।
 
कब हो सकती है परीक्षा : पिछले वर्ष जेईई मेन परीक्षा का पहला सत्र फरवरी में आयोजित किया गया था, लेकिन इस साल जेईई मेन्स परीक्षा को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद जेईई उम्मीदवारों को 2022 में 4 के बजाय सिर्फ 2 अटेंप्ट दिए जाएंगे। एनटीए (NTA) अप्रैल और मई 2022 में दो सत्र आयोजित करवाने की तैयारी में है।
 
छात्र जेईई परीक्षा (JEE) से जुड़े सभी अपडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं। वर्ष 2022 की जेईई मेन्स परीक्षाको लेकर अब तक कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है। 2021 में जेईई मेन्स परीक्षा  के 2 सत्र फरवरी और मार्च में आयोजित हुए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुख़्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट मामले में मिली जमानत