Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP के सरकारी स्कूल हो रहे हाईटेक, CM शिवराज बोले- 8वीं क्लास से शुरू होगी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पढ़ाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें MP के सरकारी स्कूल हो रहे हाईटेक, CM शिवराज बोले- 8वीं क्लास से शुरू होगी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पढ़ाई
, सोमवार, 28 मार्च 2022 (17:10 IST)
भोपाल। देश में पहली बार किसी प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की पढ़ाई शुरू की जाएगी। मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की पढ़ाई शुरू कराई जाएगी। 
 
पचमढ़ी में एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि स्कूल स्तर पर देश में पहली बार मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों में कक्षा आठ से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई शुरू कराई जाएगी। इसके तहत 240 घंटों का एआई पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा।
 
6000 पदों पर भर्तियां : मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने कहा कि अभी जहां-जहां भवन उपलब्ध हैं, ऐसे 350 विद्यालयों में सीएम राइज स्कूल की परिकल्पना के आधार पर 13 जून से शिक्षण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। शिवराज के अनुसार मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जहां एमबीबीएस की पढ़ाई इस वर्ष से हिन्दी में शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस में 6,000 पदों पर भर्ती शुरू होने वाली है और इसमें 50 प्रतिशत नंबर फिजिकल और 50 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा के होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सकारात्मक वैश्विक रुख से सेंसेक्स 231 अंक मजबूत, निफ्टी भी 69 अंक चढ़ा