Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

NEET 2019 Exam का परिणाम घोषित

Advertiesment
हमें फॉलो करें NEET 2019 Exam का परिणाम घोषित
, बुधवार, 5 जून 2019 (17:23 IST)
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार को NEET 2019 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। राजस्थान के नलिन खंडेलवाल पहले, जबकि दिल्ली के भाविक बंसल दूसरे स्थान पर रहे। मध्यप्रदेश के राघव दुबे ने दसवां स्थान हासिल किया।
 
पहले स्थान पर रहे नलिन ने 720 में से 701 अंक हासिल किए, जबकि दूसरे स्थान पर रहे भाविक ने 700 अंक प्राप्त किए। उल्लेखनीय है कि  नीट 2019 की परीक्षा 14,10,754 उम्मीदवारों ने दी थी।
 
टॉप रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहे अक्षत कौशिक यूपी के हैं। लड़कियों में माधुरी रेड्‍डी शीर्ष स्थान पर रहीं। हालांकि ऑल इंडिया रैंकिंग में माधुरी को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है।
 
परीक्षार्थी अपना रिजल्ट NTA ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर देख सकते हैं। 2019 में मध्यप्रदेश से 53391 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, इसमें से 26773 ने क्वालिफाई किया।
 
टॉपर नलिन ने अपनी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वे रोज 8 घंटे पढ़ाई करते थे। अपनी सफलता के लिए नलिन ने अपने शिक्षको को भी धन्यवाद दिया।

इनके अलावा टॉप 10 में स्वस्तिक भाटिया चौथे, अनंत जैन पांचवें, सार्थक राघवेन्द्र भट छठे, ध्रुव कुशवाहा आठवें और मिहिर राय 9वें स्थान पर रहे।
 
एनटीए के मुताबिक 79.31% परीक्षार्थी अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 11.84 फीसदी हिन्दी एवं 8.86 प्रतिशत छात्रों ने क्षेत्रीय भाषाओं को परीक्षा का माध्यम बनाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिचर्स में खुलासा, इस विटामिन से कैंसर के मरीजों में कम हो सकता है मौत का जोखिम