नई दिल्ली। रेलवे ने मंगलवार को एनटीपीसी स्नातक और अवर स्नातक पदों पर भर्ती के लिए दूसरे चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी-2) के लिए एक नोटिस जारी किया जिसका बिहार और उत्तरप्रदेश में उम्मीदवारों ने विरोध शुरू कर दिया है।
सीबीटी-1 में वेतन स्तर 4 और 6 के लिए चयनित उम्मीदवारों की सीबीटी-2 इस साल 9 और 10 मई को होने वाली है, जो मौजूदा परिस्थितियों के अधीन है। चरण एक सीबीटी का आयोजन 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 के बीच 7 चरणों में हुआ था। सीबीटी-1 का परिणाम इस साल 30 मार्च से 1 अप्रैल के बीच आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर प्रकाशित किया गया था। वेतन स्तर 2, 3 और 5 के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी।
गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाले उम्मीदवारों के विरोध को देखते हुए रेलवे ने उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया पर नवीनतम अपडेट के लिए केवल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों को देखने की सलाह दी।
रेलवे ने कहा कि कृपया अनधिकृत स्रोतों से गुमराह न हों। उन दलालों से सावधान रहें, जो अवैध विचार पर नौकरियों के लिए नियुक्ति के फर्जी वादे के साथ उम्मीदवारों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। आरआरबी चयन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) से होते हैं और भर्ती केवल उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर होती है।