Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस बल्लेबाज ने दी सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को चुनौती

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस बल्लेबाज ने दी सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को चुनौती
, बुधवार, 10 जनवरी 2018 (14:14 IST)
क्रिकेट के इतिहास में सर डॉन ब्रेडमैन को सभी जातने है, उनका फर्स्ट क्लास के मैचों में 100 के करीब का बल्लेबाजी औसत इस बात का साक्षी है। ऐसा कहा जाता है कि रिकॉर्ड बनते है टुटने के लिए। कुछ ऐसा ही किया है अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज बशीर शाह ने। 
 
बशीर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर डॉन ब्रेडमैन के 95.14 के औसत को पछाते हुए 121.77 के औसत से रन बनाए हैं। अफगानिस्तान के इस युवा बल्लेबाज ने पिछले साल अक्टूबर 2017 में अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए नाबाद 256 रन की पारी खेली थी।

हालांकि बशीर फर्स्ट क्लास डेब्यू में सबसे अधिक रन 260 रन को तोड़ने से चुक गए। बाते दें कि यह रिकॉर्ड अभी तक मुंबई के अमोल मजूमदार के नाम दर्ज है।
 
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप की टीम में भी इस बल्लेबाज को शामिल किया हैं। बशीर ने अब तक कुल 6 मैच की 12 पारियों में 121.77 के औसत से 1096 रन बनाए हैं। इस प्रकार है उनकी 12 पारियों में बनाए गए रन- 256, 34, 11, 111, 116, 303, 69, 9, 57, 19 1041 और 7 रन।

बशीर के मुताबिक, इन सभी पारियों में से उनकी सबसे पसंदीदा पारी 256 रन की है। इसके बारे में उनका कहना है कि यह मेरा पहला मैच था और जिस तरह से मैं इस मैच में खेला, उसे कभी भुला नहीं पाउंगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वाडा के इस बयान से बढ़ सकती है यूसुफ पठान की मुश्किलें...