Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

10 बातें जो बनाती है 'विराट' को खास, 11 पारियों में 1000 रन बनाकर तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड!

हमें फॉलो करें 10 बातें जो बनाती है 'विराट' को खास, 11 पारियों में 1000 रन बनाकर तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड!
, बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (18:24 IST)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में जबरदस्त पारी खेलते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वह अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आइए जानते हैं कोहली से जुड़ी 10 खास बातें जो उन्हें खास बनाती हैं...

 
पहली बात, साथियों के लिए विरोधियों से भिड़ जाना : कोहली एक ऐसे खिलाड़ी है जो कभी भी अपने खिलाड़ियों पर दूसरों को हावी होते नहीं देख सकते। ऋषभ पंत जैसे नवोदित खिलाड़ियों को स्लेजिंग से बचाने और उन्हें दबाव मुक्त बनाने में कोहली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
 
दूसरी बात, शतक बनाने में मास्टर : कोहली एक ऐसे खिलाड़ी है जो पिच पर सेट होने के बाद लंबी पारियां खेलने में माहिर माने जाते हैं। वह देखते ही देखते कब अर्धशतक का सफर तय कर लेते हैं पता ही नहीं चलता। 
 
तीसरी बात, कोहली 212वें वनडे मैच की 205वीं पारी में 10000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में यह मुकाम हासिल करने वाले बल्लेबाज बने। 
 
चौथी बात, एक वर्ष में दो हजार रन ठोंकने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। 2018 में उन्होंने यह कारनामा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट वनडे, टेस्ट और टी 20 में किया। 
webdunia
पांचवीं बात, मैदान पर क्रूर, बाहर कूल : कोहली एक ऐसे कप्तान हैं जो मैदान में जितने क्रूर नजर आते हैं, मैदान के बाहर उतने की कूल है। मैदान में कई बार उन्हें नाराजगी जाहिर करते देखा जा सकता है जबकि बाहर वह अकसर अपने साथियों से बेहद दोस्ताना और खुले अंदाज में नजर आते हैं। 
 
छठीं बात, जब टीम संकट में फंसी दिखाई देती है तो वह अपनी बल्लेबाजी से टीम को अकेले ही उबारने की क्षमता रखते हैं। वह लंबे शॉट खेलने के बजाए स्ट्राइक रोटेट करते रहते हैं ताकि विरोधी गेंदबाज हावी नहीं हो सके। 
 
सातवीं बात, कोहली कप्तान के रूप में जितने आक्रामक है बल्लेबाज के रूप में भी उतने ही एग्रेसिव। वह गेंदबाजों के खिलाफ कोई रहम नहीं बरतते। 
 
आठवीं बात, विराट कोहली की खासियत है कि वह अपने गेंदबाजों पर पूरी तरह भरोसा करते हैं और पिटाई होने के बावजूद वे उसे प्रोत्साहित करते हैं।
 
नौंवी बात, 29 साल के कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 61 शतकों की मदद से 18 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। अभी वह टीम इंडिया के लिए कई वर्ष क्रिकेट खेल सकते हैं और कई बड़े कीर्तिमानों को ध्वस्त कर सकते हैं। 
 
दसवीं बात, कोहली का सबसे बड़ी खूबी उनकी फिटनेस हैं। वह अपनी टीम के सबसे फिट खिलाड़ी है। वह इस मामले में टीम के अन्य खिलाड़ियों के लिए आदर्श हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs WI : विराट कोहली का शानदार शतक, वेस्टइंडीज के सामने 322 रनों का विशाल लक्ष्य