Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जोफ्रा आर्चर से ज्यादा विकेट तो शार्दुल ठाकुर ने लिए! यह हैं इस टी-20 सीरीज की 13 बड़ी बातें

हमें फॉलो करें जोफ्रा आर्चर से ज्यादा विकेट तो शार्दुल ठाकुर ने लिए! यह हैं इस टी-20 सीरीज की 13 बड़ी बातें
, शनिवार, 20 मार्च 2021 (23:47 IST)
कहां भारत इस सीरीज में 1-2 से पीछे था और लग रहा था यह सीरीज जीत पाना उसके लिए नामुमकिन है। लेकिन जैसे यंगिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में बताया था वैसा ही प्रदर्शन अहमदाबाद में किया और यह बता दिया की टीम इंडिया जब घुटने के बल होती है तो उसे उठ कर खड़ा होना आता है।
 
टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 3-1 से परास्त किया और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाई। टी-20 सीरीज में जरूर  के बाद अब कारवां बढ़ेगा वनडे क्रिकेट की ओर लेकिन उससे पहले देख लेते हैं इस सीरीज की 13 बड़ी बातें।
 
1) एक कप्तान के तौर पर कोहली ने टी-20 में इंग्लैंड को सर्वाधिक 12 बार हराया है। 
 
2) इंग्लैंड पहली बार भारतीय जमीन पर टी-20 सीरीज में 2 मैच जीती है।
 
3) विराट कोहली ने इस सीरीज में सर्वाधिक 231 रन बनाए। 
 
4) विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार 94 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।
 
5) यह पांचवा मौका है जब एक ही मैच में रोहित शर्मा(64 रन) और विराट कोहली (80 रन) के बल्ले से अर्धशतक आए।
 
6) भारतीय टीम का यह इंग्लैंड के खिलाफ बनाया गया टी-20 मैच में सर्वाधिक स्कोर(224 रन) है।
 
7) पांचवे टी-20 में भारत ने सबसे कम (2) विकेट खोए और पॉवरप्ले में सर्वाधिक (60 रन) बनाए।
 
8) पांचवे टी -20 में डेविड मलान ने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया।
 
9) एक कप्तान के तौर पर टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक(12) का रिकॉर्ड अब विराट कोहली के पास है। उन्होंने केन विलियमस्न का रिकॉर्ड तोड़ा।  
 
10) इस सीरीज में सबसे ज्यादा डॉट गेंदे (50.9प्रतिशत)भुवनेश्वर कुमार ने की हैं।
 
11) शार्दुल ठाकुर ने (8 विकेट) इस टी-20 सीरीज में जोफ्रा आर्चर (7 विकेट) से ज्यादा विकेट लिए।
 
12) इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय और भारत के ओपनर केएल राहुल इस सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए।
 
13) यह भारत की घरेलू जमीन पर लगातार सातवीं टी-20 सीरीज जीत है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पांचवे टी-20 में भारत ने इंग्लैंड को 36 रनों से हराया, 3-2 से जीती सीरीज