Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे के दौरान मैदान पर 2 प्रदर्शनकारी घुसे

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे के दौरान मैदान पर 2 प्रदर्शनकारी घुसे
, शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (11:32 IST)
सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान यहां शुक्रवार को 2 प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान में घुस गए जिन्हें बाद में बाहर ले जाया गया। इनमें से एक प्रदर्शनकारी के हाथ में प्लेकार्ड ले रखा था जिसमें ऑस्ट्रेलिया में भारत के अडानी समूह की कोयला परियोजना की निंदा की गई थी।
वह उस समय मैदान पर घुसा, जब नवदीप सैनी 6ठा ओवर डालने की तैयारी में थे। दोनों को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाल दिया। कोरोनावायरस महामारी के बीच इस श्रृंखला के जरिए पहली बार क्रिकेट मैदान पर दर्शकों की वापसी हुई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टेडियमों में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को ही प्रवेश की अनुमति दी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिएगो माराडोना सुपुर्द-ए-खाक, माता-पिता की बगल में दफनाया