Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आयरलैंड ने इंग्लैंड को 85 रनों पर किया ढेर, इन 5 पारियों में भी बल्लेबाजों ने किया शर्मसार

Advertiesment
हमें फॉलो करें आयरलैंड ने इंग्लैंड को 85 रनों पर किया ढेर, इन 5 पारियों में भी बल्लेबाजों ने किया शर्मसार
, बुधवार, 24 जुलाई 2019 (20:19 IST)
लंदन। जैसन रॉय और जो रूट जैसे सूरमा बल्लेबाजों की मौजूदगी के बावजूद 2019 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड की चैम्पियन इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के आगे एकमात्र टेस्ट मैच में 23.4 ओवर में मात्र 85 रन पर ढेर हो गई। यह घटना बुधवार को क्रिकेट बिरादरी में सुर्खियों में छायी हुई है। 
 
क्रिकेट के जनक कहे जाने वाले इंग्लैंड का उसके क्रिकेट इतिहास का यह पांचवां न्यूनतम स्कोर है, वह भी आयरलैंड जैसी अनुभवहीन टीम के सामने। इस मैच में जो डेनली 23 रन बनाकर इंग्लैंड के टॉप स्कोरर रहे जबकि औली स्टोन और सैम करैन ने क्रमश: 19 और 18 रन का योगदान दिया। 
webdunia
इंग्लैंड के शेष 8 अंग्रेज बल्लेबाज दोहरी संख्या तक भी नहीं जा सके। 3 बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली और क्रिस वोक्स को तो अपना खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला। लगता है विश्व कप जीतने की खुमारी से इंग्लैंड के बल्लेबाज अभी तक नहीं उबर पाए हैं। 
 
1902 से लेकर 24 जुलाई 2019 तक इंग्लैंड के 5 न्यूनतम ओवरों का स्कोर 
1. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, एमसीजी 1902 (इंग्लैंड 15.4 ओवर में 61 रन पर आउट)
2. इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन 1994 (इंग्लैंड 19.1 ओवर में 46 रन पर आउट)
3. इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड 2018 (इंग्लैंड 20.4 ओवर में 58 रन पर आउट)
4. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एमसीजी 1904 (इंग्लैंड 28.5 ओवर में 103 रनों पर आउट)  
5. इंग्लैंड बनाम आयरलैंड लॉर्ड्‍स 2019 ( इंग्लैंड 23.4 ओवर में 85 रनों पर आउट) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आयरलैंड ने सनसनीखेज प्रदर्शन करके वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 85 रनों पर समेटा