Sachin Tendulkar International Masters League : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 21 गेंद में 34 रन की पारी खेली जिससे इंडिया मास्टर्स (India Masters) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग (IML) में इंग्लैंड मास्टर्स को 9 विकेट से हराया। डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में इंडिया मास्टर्स ने 132 रन का लक्ष्य 11.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
कप्तान तेंदुलकर ने क्रिस शॉफील्ड (Chris Schofield) की गेंद पर आउट होने से पहले 5 चौके और 1 छक्का लगाकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का मनोरंजन किया।
घरेलू टीम के लिए गुरकीरत सिंह मान ने 35 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी खेली जबकि युवराज सिंह 14 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे जिससे इंडिया मास्टर्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
तेंदुलकर की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड मास्टर्स को आठ विकेट पर 132 रन पर रोक दिया।
तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) ने तीन जबकि तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन (Abhimanyu Mithun) और बाएं हाथ के स्पिनर पवन ने दो-दो विकेट लिए। (भाषा)