Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona effect : ICC ने 8 टीमों की विश्व कप चैलेंज लीग स्थगित की

हमें फॉलो करें Corona effect : ICC ने 8 टीमों की विश्व कप चैलेंज लीग स्थगित की
, मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (21:51 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण मंगलवार को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप चैलेंज लीग World Cup Challenge League 'ए' की दूसरी स्पर्धा स्थगित कर दी।
 
तीन चैलेंज लीग 'ए' स्पर्धाएं 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की प्रक्रिया का हिस्सा हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन 30 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच मलेशिया में होना था।
 
कनाडा, डेनमार्क, मलेशिया, कतर, सिंगापुर और वनातु की टीम को 15 लिस्ट ए मैच खेलकर अंक जुटाने थे और चैलेंज लीग ए तालिका में बेहतर स्थान हासिल करना था। 
 
कनाडा अभी अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है। कनाडा और सिंगापुर के समान आठ अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण कनाडा शीर्ष पर है। चैलेंज लीग 'ए' मुकाबलों के खत्म होने के बाद शीर्ष टीम पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर प्ले आफ में जगह बनाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वसीम जाफर को मौका गंवाने का मलाल, शिखर धवन के थे बिलकुल करीब