Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल में नहीं बिके ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की चमकी किस्मत, कोलकाता में हुए शामिल

हमें फॉलो करें आईपीएल में नहीं बिके ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की चमकी किस्मत, कोलकाता में हुए शामिल
, शनिवार, 12 मार्च 2022 (11:36 IST)
मुंबई:कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स की जगह आस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान आरोन फिंच को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये अपनी टीम में शामिल किया है।

केकेआर ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हेल्स ने बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) की थकान का हवाला देकर 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल से हटने का फैसला किया।’’
आस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान दौरे पर होने के कारण फिंच भी आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे। दो बार के चैंपियन केकेआर को अपना पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है।

फिंच को पिछले महीने की आईपीएल नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। केकेआर ने उन्हें उनके आधार मूल्य 1.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है।
webdunia

आस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान फिंच अब तक 88 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 2686 रन बना चुके हैं। आईपीएल में उन्होंने 87 मैच खेले हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला विश्वकप में पहली बार भारत ने छुआ 300 का आंकड़ा, स्मृति और हरमनप्रीत ने इंडीज के खिलाफ जड़ा शतक