Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेगा नीलामी में मोटी रकम पाने वाले श्रेयस अय्यर बने कोलकाता के कप्तान

Advertiesment
हमें फॉलो करें मेगा नीलामी में मोटी रकम पाने वाले श्रेयस अय्यर बने कोलकाता के कप्तान
, बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (16:34 IST)
आईपीएल मेगा नीलामी के पहले दिन कोलकाता नाइट राइडर्स से मोटी रकम पाने वाले श्रेयस अय्यर कोलकाता के कप्तान चुन लिए गए हैं। वैसे इसके कयास मेगा नीलामी के पहले दिन ही लगाए जा चुके थे जब कोलकाता ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ में खरीदा था।

केकेआर के सीईओ और एमडी वेंकी मैसूर ने बुधवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा, “हमें खुशी है कि हम आईपीएल नीलामी में श्रेयस को खरीदने में सफल हुए। उन्हें केकेआर की टीम का नेतृत्व करने का अवसर मिला है। उन्होंने सभी को प्रभावित किया है। हमें विश्वास है कि वह केकेआर के कप्तान और बल्लेबाज के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।''

टीम के प्रमुख कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा , ''मैं भारत के सबसे उज्ज्वल भविष्य के कप्तानों में से एक श्रेयस अय्यर के केकेआर की बागडोर संभालने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैंने श्रेयस के खेल और उनकी कप्तानी के कौशल का दूर से ही लुत्फ उठाया है और अब हम केकेआर से जिस तरह की सफलता और खेल चाहते हैं, उसे आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।''

श्रेयस ने कहा करबो लड़बो जीतबो रे

केकेआर की कप्तानी स्वीकार करते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा, ''केकेआर जैसी प्रतिष्ठित टीम का नेतृत्व करने का मौका पाकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एक टूर्नामेंट के रूप में आईपीएल विभिन्न देशों और संस्कृतियों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक साथ लाता है और मैं प्रतिभाशाली व्यक्तियों के इस बड़े समूह का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं।''
उन्होंने कहा, ''मैं केकेआर के मालिकों, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को टीम का नेतृत्व करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और मुझे विश्वास है कि हम टीम के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सही तालमेल बैठाएंगे।''
अय्यर ने कहा कि जब भारतीय क्रिकेट की बात आती है, तो कोलकाता और ईडन गार्डन का इतिहास बेहद समृद्ध रहा है। एक टीम के रूप में मैं इस समृद्ध इतिहास में योगदान देने और अपने प्रशंसकों को गर्व करवाने के लिए उत्सुक हूं। ! कोरबो लोरबो जीतबो!

कप्तानी में जलवा दिखाया है अय्यर ने
अय्यर को बतौर कप्तान आईपीएल में काफ़ी सफलता मिली है। उन्होंने 2019 (एलिमिनेटर) और 2020 (फ़ाइनल) में लगातार वर्षों में प्लेऑफ़ में अपनी पिछली फ़्रेंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व किया। उन्होंने पिछले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू श्रृंखला के दौरान कंधे की चोट से पहले 2018 से 2021 तक कैपिटल्स का नेतृत्व किया था, लेकिन चोट के कारण वह आईपीएल 2021 से बाहर हो गए।

भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों के कारण आईपीएल को मई में स्थगित कर दिया गया था, और जब अय्यर ने संयुक्त अरब अमीरात में दूसरे चरण के लिए टीम में वापसी की तो कैपिटल्स के प्रबंधन ने ऋषभ पंत को कप्तान के रूप में जारी रखने का फ़ैसला किया। जिन्होंने मई में अय्यर से पदभार संभाला था।

पिछले सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल 2021 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई थी। दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल के कोलकाता के कप्तान इयॉन मॉर्गन को कोलकाता ने ना केवल रीलीज किया था बल्कि मेगा नीलामी में बोली तक नहीं लगाई थी।

कमिंस से था मुकाबला पर अय्यर बने कप्तान

उनका मुकाबला सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस से था जिनको भी मेगा नीलामी में कोलकाता ने वापस खरीदा था। लेकिन कमिंस ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान हैं और टी-20 एक अलग प्रारुप है संभवत इस कारण ही श्रेयस अय्यर को कोलकाता की कप्तानी सौंपी गई थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सीईओ वेंकी मैसूर ने शनिवार को कहा था कि फ्रेंचाइजी के पास कप्तानी के लिए श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस के रूप में दो अच्छे विकल्प हैं।

मैसूर ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह पूछे जाने पर कि क्या श्रेयस केकेआर के कप्तान होंगे, कहा था, “ कप्तानी पर फैसला कोच और विशेषज्ञ करेंगे। हमें नीलामी की गतिविधियों को पचाने की जरूरत है। कमिंस और श्रेयस के साथ आपके पास कप्तानी के लिए दो सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। ”
webdunia

उल्लेखनीय है केकेआर ने आईपीएल की मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़, जबकि पैट कमिंस को 7.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। मैसूर ने कहा था, “ फ्रेंचाइजी कमिंस को 7.25 करोड़ रुपए में फिर से खरीदकर खुश है, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि उनके लिए अधिक बोली लगाई जाएगी। श्रेयस एक बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज हैं, इसलिए यह शानदार है और हम बहुत उत्साहित हैं। ”

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस दक्षिण भारतीय भाषा में लिखा गया है ग्लेन मैक्सवेल की शादी का कार्ड, हुआ वायरल