Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BJP की बैठक में पहुंचीं कांग्रेस सांसद, पति के लिए दिखाए बगावती तेवर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Punjab Assembly Elections 2022
, रविवार, 13 फ़रवरी 2022 (14:42 IST)
शनिवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने खुले तौर पर बगावती तेवर दिखाए। पटियाला में वे भाजपा की एक बैठक में शामिल हुईं और पंजाब विधानसभा चुनाव में अपने पति तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए वोट मांगे।

खबरों के अनुसार, पिछले साल कांग्रेस आलाकमान द्वारा पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू से विवाद के बाद मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) बनाई थी।

पटियाला से सांसद परनीत कौर ने भाजपा की बैठक में भाग लिया, जो भगवा पार्टी के सहयोगी अमरिंदर सिंह के लिए आयोजित की गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री अपनी पारंपरिक सीट पटियाला (शहरी) से पंजाब लोक कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

कौर ने अपने पति के लिए वोट मांगते हुए कहा, मैं आपके परिवार के सदस्य के रूप में अमरिंदर सिंह के लिए अपील करने आई हूं। कांग्रेस के लिए प्रचार से दूर रहने वाली परनीत कौर के इस कदम से उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

9 जिलों की 55 सीटों के लिए सोमवार को मतदान, होगा इन दिग्गजों के भाग्य का फैसला