Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डिविलियर्स ने लिया क्रिकेट से संन्यास, IPL में भी नहीं खेलेंगे

हमें फॉलो करें डिविलियर्स ने लिया क्रिकेट से संन्यास, IPL में भी नहीं खेलेंगे
, शुक्रवार, 19 नवंबर 2021 (14:21 IST)
जोहानिसबर्ग। आधुनिक क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने शुक्रवार को खेल के हर प्रारूप से संन्यास ले लिया। इसके साथ ही डिविलियर्स का आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से नाता भी टूट गया। वे अब IPL में भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।
 
डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए उन्होंने 114 टेस्ट, 228 ववनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने कहा कि यह असाधारण सफर रहा है लेकिन मैने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।
 
उन्होंने कहा कि अपने बड़े भाइयों के साथ घर के अहाते में खेलने से लेकर अब तक मैने खेल का पूरा मजा लिया है। अब 37 वर्ष की उम्र में लगता है कि लौ अब उतनी तेज नहीं रह गई है।
 
डिविलियर्स ने कहा कि मैं जानता हूं कि मेरे माता पिता, भाइयों, पत्नी डेनियेले और बच्चों के सहयोग और बलिदानों के बिना यह संभव नहीं होता। मैं हमारे जीवन के नए अध्याय की शुरूआत करना चाहता हूं जिसमें उन्हें सबसे पहले रख सकूं। वह 2018 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
 
उन्होंने कहा कि क्रिकेट की मुझ पर बड़ी कृपा रही है। चाहे टाइटंस के लिए खेला हूं या दक्षिण अफ्रीका के लिए या आरसीबी के लिए। इस खेल ने मुझे अकल्पनीय अनुभव और मौके दिए हैं। अब हालांकि मुझे सच्चाई को स्वीकार करना होगा। भले ही यह अचानक लिया हुआ फैसला लग रहा हूं लेकिन मैने इसे काफी सोच समझकर लिया है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टिम पेन को भारी पड़ा सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजना, छोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी