Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से अचानक संन्यास लेने वाले एबी डीविलियर्स की 15 प्रमुख बातें

हमें फॉलो करें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से अचानक संन्यास लेने वाले एबी डीविलियर्स की 15 प्रमुख बातें
, बुधवार, 23 मई 2018 (23:58 IST)
प्रिटोरिया (दक्षिण अफ्रीका)। दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज अब्राहम बेंजामिन डीविलियर्स ने 23 मई 2018 के दिन अचानक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) से संन्यास लेने का ऐलान करके पूरी क्रिकेट बिरादरी को सकते में डाल दिया। एबी डीविलियर्स ने ऐसे वक्त पर क्रिकेट को अलविदा कहा, जबकि आईपीएल के 11वें संस्करण में उनका बल्ला आग उगल रहा था। हालांकि वे आईपीएल में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए उपलब्ध रहेंगे। एबी डीविलियर्स के बारे 15 खास बातें यहां पढ़िए...
 
1. 34 वर्षीय एबी डीविलियर्स ने आईपीएल के 11वें पड़ाव पर रॉयल चैलेंजर्स के लिए 480 रन बनाए 
2. आईपीएल-11 में उन्होंने 6 अर्द्धशतक जड़े और उनका उच्चतम स्कोर 90 रन का रहा 
3. एबी डीविलियर्स ने 2015 के आईपीएल में नाबाद 133 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी
4. डीविलियर्स ने सभी प्रारूपों में 420 मैच खेले तथा 47 शतकों की मदद से 20,000 से अधिक रन बनाए
5. एबी डीविलियर्स ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं
6. डीविलियर्स ने 114 टेस्ट में 8,765, 228 वनडे में 9,577 रन और 78 टी-20 1,672 रन बनाए
7. एबी डीविलियर्स का नाम टेस्ट मैचों में 22 शतक और वनडे में 25 शतक दर्ज हैं
8. डीविलियर्स विश्व कप 2011 के बाद ग्रीम स्मिथ की जगह द. अफ्रीका की वनडे टीम के कप्तान बने थे
9. डीविलियर्स द. अफ्रीका के '360 डिग्री बल्लेबाज' कहा जाता है, जो किसी भी कोण से स्ट्रोक खेल सकते हैं
10. एबी डीविलियर्स के नाम सबसे तेज 50, 100 और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2015 में ये कमाल वेस्टइंडीज के खिलाफ किया। एबी ने 50 रन 16 गेंदों, 100 रन 31 गेंदों और 150 रन 64 गेंदों पर बनाए थे।
11. एबी डीविलियर्स का सफर शानदार रहा। 2008 से 2010 तक वे दिल्ली से खेले और उसके बाद वे रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं। उन्होंने आईपीएल में 141 मैच की 129 पारियों में 29 बार नॉटआउट रहते हुए 39.53 की औसत से 3,953 रन बनाए।
12. विश्व कप में डीविलियर्स ने अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 22 पारियों में 63.52 के औसत से 1,207 रन अपने नाम के आगे लिखाए
13. डीविलियर्स एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 9,000 रन पूरे करने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं। कोहली ने 202 मैचों में और डीविलियर्स ने 214 मैचों में 9,000 रन पूरे किए
14. एबी डीविलियर्स टेस्ट में लगातार 78 और वनडे में 90 पारियों तक कभी भी शून्य पर नहीं आउट हुए
15. एबी डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 3 विश्व कप में शिरकत की लेकिन कभी भी वे अपनी टीम को विश्व चैंपियन होते हुए नहीं देख पाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एलिमिनेटर में कोलकाता ने राजस्थान को 25 रन से हराया, क्वालीफायर-2 में अब होगा हैदराबाद से मुकाबला