Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बांग्लादेश नहीं स्कॉटलैंड की मकसूद ने हिजाब पहनकर की गेंदबाजी और बल्लेबाजी

हमें फॉलो करें Abtaha Maqsood

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (15:17 IST)
बांग्लादेश एक मुस्लिम बहुल देश है लेकिन टी-20विश्वकप के पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड की एकमात्र मुस्लिम खिलाड़ी अबताह मकसूद हिजाब पहनकर खेली। इस दौरान दाएं हाथ की लेग स्पिनर ने 4 ओवर डाले और बिना विकेट लिए 24 रन दिए। वहीं बल्लेबाजी में अंत में आकर 2 गेंदो में 2 रन बनाए।

अपने देश में स्कॉटलैंड हिजाब और बुर्के को लेकर काफी सख्त है इस कारण एक हिजाब पहनी हुई खिलाड़ी को देख खेल प्रेमियों को खासा आशचर्य हुआ। अबताह मकसूद पाक मूल की खिलाड़ी है। उनका परिवार पाकिस्तान से स्कॉटलैंड आया था।

अबताह मकसूद ने 19 साल की उम्र में ही स्कॉटलैंड के लिए पदार्पण किया था। वह अब तक 8 वनडे और 54 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 19 और 54 विकेट लिए हैं।
webdunia

बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के शुरुआती मैच में स्कॉटलैंड को 16 रन से हराया

बांग्लादेश ने महिला टी20 विश्व कप में अपने अभियान का आगाज गुरुवार को यहां स्कॉटलैंड पर 16 रन की जीत के साथ किया।टी20 विश्व कप के इस शुरुआती मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 119 रन बनाने के बाद स्कॉटलैंड को सात विकेट पर 103 रन पर रोक दिया।

बांग्लादेश के लिए शोभना मोस्तरी ने 38 गेंदों में 36 रन और सलामी बल्लेबाज शाति रानी ने 29 रन बनाए।कप्तान निगार सुल्ताना ने 18 गेंद में 18 रन का योगदान दिया जबकि फाहिमा खातून पांच गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहीं।

दाएं हाथ की स्पिनर सास्किया हॉर्ले दो ओवरों में 13 रन पर तीन विकेट लेकर स्कॉटलैंड की सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्हें कैथरीन ब्राइस (23 रन पर एक विकेट), ओलिविया बेल (23 रन पर एक विकेट) और कैथरीन फ्रेजर (23 रन पर एक विकेट) का अच्छा साथ मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की सलामी बल्लेबाज साराह ब्राइस ने एक छोर संभाले रखा और 52 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेली। इस विकेटकीपर बल्लेबाज को हालांकि दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला।

साराह के अलावा कप्तान कैथरिन ब्राइस (11) और प्रियानाज चटर्जी (11) की दहाई के आंकड़े में रन बना पायी।बायें हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज रितू मोनी बांग्लादेश की सबसे सफल गेंदबाज रही। मोनी ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिये। मारुफा अख्तर, नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून और राबेया खान को एक-एक सफलता मिली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में पहली बार आयोजित की जाएगी भारतीय राष्ट्रीय रैली स्प्रिंट चैंपियनशिप