(Credit : @Nitin_sachin/X)
Afghanistan vs New Zealand One Off Test : जहां एक तरफ दो दिन से धूप निकलने के बाद भी मैच शुरू न होने पर ग्रेटर नोएडा के क्रिकेट मैदान की दुनियाभर में आलोचना हो रही हैं, वहीं वहां के वाशरूम से ऐसे नज़ारे सामने आएं हैं जो बेहद शर्मनाक है।
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 सितम्बर से मैच शुरू होने वाला था लेकिन 2 दिनों पहले हुई बारिश की वजह से मैच अभी तक शुरू नहीं हो पाया। ऐसे में मैदान को सुखाने के लिए कई तरीके अपनाए गए जिनमे शामिल है मैदान को टेबल फैन से सुखाना शामिल था। लेकिन कोई तरीका काम नहीं आया और मैच दूसरे दिन भी शुरू न किया जा सका। यह हालत देख अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने कहा कि हम वापस यहां नहीं आएंगे।
मैदान की यह हालत देख भारतीय क्रिकेट बोर्ड की यह जगह आलोचना हो रही है जो दो देशों के बीच टेस्ट मैच के लिए एक ऐसा स्टेडियम भी उपलब्ध नहीं करवा सका जहां सुविधाएं हो। आपको बता दें 2015 से अफगानिस्तान अपने मैच भारत में ही खेल रहे है। इसी बीच स्टाफ वाशरूम से एक ऐसा नजारा सामने आया है जो वाकई बेहद शर्मनाक है। एक शख्स ने X (पूर्व Twitter) पर फोटो डाले जिसमे देखा जा सका है कि पुरुष टॉयलेट में बर्तन धोए जा रहे हैं।