Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

AFGvsNZ टेस्ट मैच में तीसरे दिन भी दोनों टीमों के बीच टॉस तक नहीं हो पाया

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द

Advertiesment
हमें फॉलो करें AFGvsNZ टेस्ट मैच में तीसरे दिन भी दोनों टीमों के बीच टॉस तक नहीं हो पाया

WD Sports Desk

, बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (14:03 IST)
AFGvsNZअफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र क्रिकेट टेस्ट पर बारिश की गाज लगातार गिर रही है और तीसरे दिन का खेल भी बुधवार को भारी बारिश के कारण रद्द होने से मैच के पूरी तरह धुलने के आसार है।

पहले दो दिन भी गीली आउटफील्ड के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। मौसम को देखते हुए मैच अधिकारियों ने बुधवार का खेल रद्द करने में देर नहीं लगाई। अभी तक मैच का टॉस भी नहीं हो सकता है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे दिन का खेल भारी बारिश के कारण रद्द हो गया है। आसमान साफ होने पर मैच कल होगा और 98 ओवर फेंके जायेंगे।’’

बीसीसीआई मैच को शुरू कराने के लिये हर संभव मदद कर रहा है । मंगलवार की शाम अरूण जेटली स्टेडियम से अतिरिक्त कवर मंगवाये गए लेकिन जिन जगहों को ढका नहीं जा सका , वहां पानी जमा हो गया।न्यूजीलैंड टीम ने मंगलवार को अभ्यास किया लेकिन बुधवार को टीमें मैदान पर नहीं आई। अफगानिस्तान टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट को छोड़कर कोई खिलाड़ी नहीं आया।
अगले दो दिन और बारिश की आशंका है और लगता नहीं कि मैच आगे हो सकेगा।टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक सात ही मैच ऐसे हुए हैं जो एक भी गेंद फेंके बिना रद्द किये गए हों। न्यूजीलैंड टीम का 1998 में डुनेडिन टेस्ट भी बारिश के कारण इसी तरह रद्द हुआ था।

अफगानिस्तान इस मैच की मेजबान है जिसे शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिलता। आईसीसी से 2017 में टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के बाद यह उसका दसवां टेस्ट है।यह टेस्ट आईसीसी विश्व चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा नहीं है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शुक्रिया श्रीजेश : प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा श्रीजेश को पत्र