Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अफरीदी ने भारत में होने वाले मैचों के बहिष्कार के साथ PCB को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें अफरीदी ने भारत में होने वाले मैचों के बहिष्कार के साथ PCB को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया

WD Sports Desk

, रविवार, 8 दिसंबर 2024 (17:52 IST)
Champions Trophy 2025 : पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को सलाह दी है कि जब तक भारत अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने पर सहमत नहीं हो जाता तब तक वह ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टूर्नामेंट सहित किसी भी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय टीम को भारत भेजने से परहेज करे।
 
कराची कला परिषद में आयोजित उर्दू सम्मेलन में अफरीदी ने पीसीबी से भारत के साथ क्रिकेट संबंधों पर कड़ा रुख अपनाने की वकालत करने हुए कहा कि पाकिस्तान को मजबूत निर्णय लेने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा।  

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत और आत्मनिर्भर होने के साथ सैद्धांतिक फैसले लेने चाहिए। भारत अगर पाकिस्तान में आकर नहीं खेल सकता है तो हमारे लिए भारत में जाकर खेलने का कोई कारण नहीं है।’’
 
चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च के बीच पाकिस्तान में होने वाली है।

ALSO READ: IPL में नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों पर है PSL की नजर
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है और इसके बजाय टूर्नामेंट को ‘हाइब्रिड मॉडल’ (Hybrid Model) में कराने की मांग की है, जिससे उसे अपने मैच तटस्थ स्थान पर खेलने की अनुमति मिल सके।
 
अफरीदी ने कहा कि आईसीसी को भी अब यह तय करना है कि क्या वह सिर्फ पैसा कमाना चाहता है या प्रत्येक सदस्य देश को क्रिकेट खेलने का मौका सुनिश्चित कर के अपनी जिम्मेदारी निभाएगा।  (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुनील छेत्री ने रचा इतिहास, बेंगलुरू की जीत में ISL में हैट्रिक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने