Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बल्लेबाजी में असफल रहने के बाद विराट पहुंचे प्रेमानंदजी महाराज की शरण में, अनुष्का शर्मा और बच्चे भी साथ

हमें फॉलो करें बल्लेबाजी में असफल रहने के बाद विराट पहुंचे प्रेमानंदजी महाराज की शरण में, अनुष्का शर्मा और बच्चे भी साथ
webdunia

कृति शर्मा

, शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (17:16 IST)
X/ Bhajan Marg

Virat Kohli Anushka Sharma Vrindavan : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में लगातार असफल रहने के बाद विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग वृन्दावन में प्रेमानंद महाराज के  आश्रम पहुंचे, वे पहले भी उनसे मिल चुके हैं और उनका सत्संग सुनते हैं लेकिन इस बार इस कपल के साथ उनके दोनों बच्चे, अकाय और वामिका भी साथ थे। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर भजन मार्ग (Bhajan Marg) अकाउंट पर पोस्ट किया गया जिसपर 1 घंटे से भी कम वक्त में लाखों लाइक्स आ गए।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहले अपना सिर झुकाकर प्रेमानंद महाराज जी को प्रणाम करते हैं, उसके बाद महाराज जी भारतीय पूर्व कप्तान से पूछते हैं कि क्या आपका मन प्रसन्न है? विराट मुस्कुराते हुए महाराज को इसका जवाब हाँ में देते हैं। 
 
अनुष्का महाराज से कहतीं हैं कि वे पिछली बार भी आई थी और कुछ सवाल करना चाहती थी लेकिन वहां लोगों ने कुछ न कुछ वैसा ही सवाल किया जो वे उनसे पूछना चाहती थी, उन्होंने यह भी कहा कि वे मिलने से पहले भी यह सोच रहीं थी कि उन्हें क्या बात करना है। अनुष्का शर्मा ने उसके बाद महाराज जी से कहा कि 'आप बस मुझे प्रेम भक्ति देदो दो! इसके जवाब में महाराज ने कहा  'बहुत बहादुर हैं क्योंकि संसार का यह सम्मान प्राप्त होने पर भक्ति की तरफ मुढ़ पाना कठिन होता है। हमें लगता है कि विशेष प्रभाव इन पर (कोहली पर) भक्ति का पड़ेगा।'

उसके बाद महाराज के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। यह सुन अनुष्का कहती है  'भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है।' फिर प्रेमानंद महाराज ने हंसकर कहा, हां, भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है। भगवान के भरोसा पर रहो, नाम जपो और खूब प्रेम से और खूब आनंद से रहो।'
आपको बता दें, अनुष्का शर्मा भक्ति से हमेशा जुडी हुई रहती हैं और विराट को भी साथ ले जाती है, कुछ वक्त पहले इंग्लैंड में कृष्णादास के कीर्तन में भी वे शामिल हुए थे।   

 


बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली को फैंस से एक बार फिर क्रिटिसिज्म से घेर लिया था, मांगें उठने लगी थी कि विराट को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए, वे अब 'Finished' हैं, वे टीम में रहकर टीम को बर्बाद कर रहे हैं, यहाँ तक कि कुछ डाई हार्ड फैंस ने यह तक कहा कि इतने क्रिटिसिज्म से बीच विराट को डिफेंड कर पाना उनके लिए मुश्किल है, क्योंकि उनके पास डिफेंड करने के लिए कोई फैक्ट और फिगर ही नहीं बचे थे जिसे दिखाकर वे उनका मुँह बंद कर सकतें, उल्टा विराट कोहली लगातार एक ही ढंग में आउट होकर आलोचकों को बोलने के लिए चीज़ें दे रहे थे, 9 में से 8 पारियों में वे ऑफ स्टंप की गेंद को छेड़ते हुए आउट हुए हैं।

लोगों ने यह तक कह दिया था कि विराट पता नहीं क्यों इतने जिद्दी हैं कि वे अपने 'Ego' को साइड नहीं रख पा रहे। फैंस का कहना था कि चाहे विराट कितने ही बड़े खिलाड़ी हों, उनमें कितना ही टैलेंट हो लेकिन उन्हें सिचुएशन को देख कर खुद में बदलाव लाने होंगे क्योंकि भारतीय क्रिकेट को उनकी जरुरत है। उन्हें इंडियन क्रिकेट के भविष्य के बारे में सोचकर कुछ बड़ा फैसला लेना होगा, या तो वे एक बार फिर अपने बल्ले से दिखा सकते हैं कि उन्हें 'King Kohli' क्यों कहा जाता है या फिर वे क्रिकेट के इस बड़े फॉर्मेट से संन्यास लेकर उन्हें रास्ता दे सकतें हैं जो डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी वक्त से अच्छा कर रहे हैं, हालांकि रवि शास्त्री मानते हैं कि उनमे अभी 3-4 साल का क्रिकेट और बचा है और वे हमें 2027 में भी खेलते दिखाई देंगे। 

विराट कोहली अब हमें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे।  
 

विराट कोहली ने BGT 2024-25 में 9 पारियों में 23.74 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए
webdunia

 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी पत्रिका ने नीरज को 2024 का सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ी करार दिया