Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दूसरों को भी समझाएं, गावस्कर के सुझावों से खुश नहीं विराट के बचपन के कोच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sunil Gavaskar Advice to Virat Kohli

WD Sports Desk

, गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (11:10 IST)
Sunil Gavaskar Advice to Virat Kohli : सुनील गावस्कर ने रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे विराट कोहली को सिडनी में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की 241 रन की ऐतिहासिक पारी का अनुसरण करने की सलाह दी जिसमें उन्होंने एक भी कवर ड्राइव नहीं खेला था लेकिन इस सलाह को भारत के मौजूदा स्टार बल्लेबाज के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने खारिज कर दिया और वह इस सुझाव से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।
 
कोहली को किशोरावस्था में कोचिंग देने वाले दिल्ली के पूर्व ऑफ स्पिनर राजकुमार ने मंगलवार को पीटीआई से कहा, ‘‘सुनील गावस्कर एक महान खिलाड़ी रहे हैं और उनके सुझावों का हमेशा स्वागत है लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह दूसरों को भी उनकी बल्लेबाजी के बारे में सुझाव देंगे।’’
 
टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन और 34 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी गावस्कर ने कोहली का नाम नहीं लिया बल्कि अपनी कमेंट्री के दौरान खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बात की।

राजकुमार ने कहा, ‘‘वह 2008 से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दो पारियों के आधार पर यह कहना अनुचित होगा कि वह फॉर्म से बाहर हैं। वह इस श्रृंखला में पहले ही शतक बना चुके हैं। कितने खिलाड़ियों ने श्रृंखला में शतक बनाया है?’’

webdunia

 
उन्होंने पर्थ में कोहली के दूसरे पारी के शतक का हवाला दिया जो भारत द्वारा 300 रन से अधिक की बढ़त हासिल करने के बाद आया था।
 
बांग्लादेश श्रृंखला से शुरू होने वाले 2024-25 सत्र में कोहली का पहली पारी का औसत 9.125 है और इस दौरान आठ पारियों में उन्होंने 73 रन बनाए है। उनके स्कोर का क्रम 6, 47, 0, 1, 4, 5, 7 और 3 (ब्रिसबेन की पहली पारी) है।
 
क्या उन्हें बुरा लगता है कि लगातार आठ टेस्ट मैच में एक भी अर्धशतक नहीं लगाने के लिए उनकी आलोचना की गई है?
 
कोच ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे आंकड़ों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन वह जिस तरह का खिलाड़ी है, वह वापसी करेगा। मुझे लगता है कि वह इतना अच्छा खिलाड़ी है कि उसे कुछ भी कहने या आलोचना करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह भारतीय क्रिकेट इतिहास का लगातार सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी रहा है।’’
 
क्या यह तकनीक से ज्यादा दिमाग से जुड़ा है?
 
उन्होंने जवाब दिया, ‘‘तकनीक या दिमाग से कोई लेना-देना नहीं है, वह काफी परिपक्व है और खेल को समझता है।’’
 
राजकुमार ने खुलासा किया कि उन्होंने कोहली से बात की थी लेकिन उन्होंने मीडिया को अपनी बातचीत का ब्योरा नहीं देने का फैसला किया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम एक-दूसरे से बात कर रहे हैं और हमने कुछ ऐसी बातें की हैं जो मैं सार्वजनिक रूप से नहीं कहूंगा। लेकिन वह काफी परिपक्व खिलाड़ी है और जानता है कि वह कहां गलत कर रहा है। वह वापसी करेगा और आप इसे इसी श्रृंखला में ही देख पाएंगे।’’  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रविचंद्रन अश्विन: ऐसा व्यक्ति जिसने सुरक्षित होकर खेलने में कभी विश्वास नहीं किया