Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विनोद कांबली ने सचिन का सिर सहलाया, नहीं छोड़ रहे थे बचपन के दोस्त का हाथ, Video Viral

हमें फॉलो करें विनोद कांबली ने सचिन का सिर सहलाया, नहीं छोड़ रहे थे बचपन के दोस्त का हाथ, Video Viral

कृति शर्मा

, बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (11:51 IST)
Vinod Kambli Sachin Tendulkar Viral Video : सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की दोस्ती से कौन वाकिफ नहीं है? उनकी दोस्ती की मिसाल हर क्रिकेट फैन देता है। दोनों ने एक साथ स्कूल क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट का सफर तय किया है। हालही में दोनों के एक वीडियो वायरल हुआ जिसने एक बार फिर फैंस को इमोशनल कर दिया है। प्रतिष्ठित शिवाजी पार्क में महान कोच रमाकांत आचरेकर (Ramakant Achrekar) के स्मारक का अनावरण के मौके पर दोनों दिग्गज मौजूद थे।


सचिन और विनोद महान कोच रमाकांत आचरेकर के शिष्य थे, दोनों खिलाड़ियों ने ही बड़े मंच पर अपनी पहचान बनाई और आज सचिन को लोग क्रिकेट का भगवान कहते हैं, वहीँ विनोद कांबली टैलेंट होने के बावजूद कुछ निर्णयों के कारण पटरी से दूर हो गए थे।

तेंदुलकर और कांबली ने पहली बार हैरिस शील्ड मैच में अपने स्कूल, शारदाश्रम विद्यामंदिर के लिए रिकॉर्ड तोड़ 664 रन की साझेदारी के साथ सुर्खियां बटोरीं थी, जहां दोनों ने नाबाद तिहरा शतक जड़ा था।

webdunia


कांबली ने कुछ साल पहले अपने इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि किस तरह उनकी नशे की लत ने उनका जीवन ख़राब किया, उन्होंने यह भी कहा था कि उन्होंने पैसों की भी दिक्कत है ऐसे में उन्हें कोचिंग का काम मिले तो वे उसे स्वीकार कर लेंगे। उन्होंने 2022 में अपनी वित्तीय स्थिति के बारे में बताते हुए कहा था कि वह वे पूरी तरह से BCCI द्वारा दी जाने वाली पेंशन पर निर्भर हैं जिससे उनका परिवार का खर्च चलता है।  
 
दोनों दोस्त एक बार फिर मिले और इस दौरान उनकी मुलाक़ात का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन विनोद कांबली से हाथ मिलाने पहुंचे, इस दौरान कांबली उनसे कुछ बात करते हैं और अपने स्कूल के दोस्त को देख इमोशनल हो जाते हैं और उनका हाथ नहीं छोड़ते, ऐसे में सचिन उनका हाथ छुड़ाते हुए दिखाई देते हैं क्योंकि एंकर उनका नाम मंच पर बार बार ले रहा था, फिर एक शख्स उनके पास आता है और उनका हाथ छुड़ाकर उन्हें जाने के लिए कहता है उसके बाद सचिन चेयर पर बैठ जाते हैं।


इवेंट के बाद यह भी देखा जा सकता है कि किस तरह कांबली अपने बचपन के दोस्त का सिर सहलाते नजर आते हैं।


विनोद कांबली ने इस इवेंट के दौरान गाना भी गया जिसका भी एक वीडियो वायरल हुआ। 

कार्यक्रम के दौरान, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे, भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर, पूर्व गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे, प्रवीण आमरे, 1983 विश्व कप विजेता खिलाड़ी बलविंदर सिंह संधू और महान कोच के स्मारक के अनावरण समारोह के दौरान अन्य लोग भी उपस्थित थे।

 
विनोद कांबली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
विनोद कांबली के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 1084 रन बनाए हैं जिसमे उनका सर्वोच्च स्कोर 227 रहा। उनके नाम टेस्ट में 2 दोहरे शतक और 4 शतक शामिल है। वनडे में उन्होंने 2477 रन बनाए हैं और उनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 2 सेंचुरी हैं।  


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार के साथ 3 WTC Points कटा बैठा न्यूजीलैंड, विजेता इंग्लैंड को भी मिली इतनी ही सजा