Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चैंपियन्स ट्रॉफी को लेकर भज्जी की 2 साल पुरानी भविष्यवाणी हुई सच (Video)

पाक पैनल से ले लिया था हरभजन सिंह ने चैलेंज

हमें फॉलो करें harbhajan singh

WD Sports Desk

, मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (17:23 IST)
हरभजन सिंह ने 2 साल पहले कह दिया था कि भारत पाकिस्तान नहीं जाएगा और आज उनका यह क्लिप वायरल हो गया। दरअसल यह फुटेज आजतक चैनल के एक प्रोग्राम का है जिसमें हरभजन पाकिस्तानी चैनल ARY के क्रिकेट पत्रकार और पैनलिस्ट से बातचीत कर रहे हैं।
हरभजन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने अहंकार को किनारे रखें और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर सहमत हों, जिसमें भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ आप सभी खिलाड़ियों से पूछें, वे कहेंगे कि वे अबू धाबी या दुबई में खेलने के लिए तैयार हैं। वैसे भी हमें भारत बनाम पाकिस्तान मैच ज्यादा देखने को नहीं मिलता है। पाकिस्तान को अपने अहंकार को किनारे रखकर ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर सहमत होना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘(भारत के लिए) सुरक्षा चिंता है और मैं 2022 से यह बात कह रहा हूं।’’इस 2 साल पुराने वीडियो में हरभजन सिंह दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान भारतीय क्रिकेटर्स को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकता। इस पर एक पाकिस्तानी पैनलिस्ट ने उनको चुनौती दी और हरभजन सिंह ने इसे स्वीकार कर ली।
 





Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs AUS : सिराज ने वापसी का श्रेय बुमराह को दिया, Pink Ball के साथ फॉर्म में आए नजर