Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नागिन दुश्मनी, बांग्लादेश से हारा हुआ मैच 7 रनों से जीता श्रीलंका ने (Video Highlights)

Under 19 Asia Cup: श्रीलंका ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के दम पर बंगलादेश को सात रन से हराया

हमें फॉलो करें नागिन दुश्मनी, बांग्लादेश से हारा हुआ मैच 7 रनों से जीता श्रीलंका ने (Video Highlights)

WD Sports Desk

, मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (19:00 IST)
SLvsBAN विमत दिनसारा (106) रनों की शतकीय पारी के बाद कप्तान विहास थेवमिका (तीन विकेट) के हरफनमौल प्रदर्शन और टीम के बेहतरीन क्षेत्ररक्षण की बदौलत श्रीलंका ने मंगलवार को अंडर-19 एशियाकप के नौवें एकदिवसीय मुकाबले में बांग्लादेश को आखिरी ओवर में सात रन से हराया।श्रीलंका के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का मुजाहिरा करते हुए बंगलादेश के चार बल्लेबाजों को रनआउट किया।

229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश के लिए जवाद अबरार और कलाम सिद्दीकी की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिए 54 रन जोड़े। 10वें ओवर में पी परेरा ने जवाद अबरार (24) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद कप्तान अजीज़ुल हकीम (आठ) और मोहम्मद शिहाब जेम्स (छह) रन बनाकर आउट हुये। देबाशीष देबा ने कलाम सिद्दीकी के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की ओर ले गये।

40वें ओवर में वी थेवमिका ने कलाम सिद्दीकी (95) को आउट कर बंगलादेश को बड़ा झटका दिया। इसी ओवर में थेवमिका ने रिजान हसन (शून्य) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। एस बशीर (14) उजमान रफी (दो) और अल फहद (शून्य) पर आउट हुये। बंगलादेश 48वें ओवर में 210 के स्कोर पर नौ विकेट गवां दिये थे। 50वें ओवर की तीसरे गेंद पर शरुजन शंमुगनथन ने इकबाल हसन (चार) को रनआउट कर बांग्लादेश की पारी को 221 पर समेटकर मुकाबला सात रन से जीत लिया।
श्रीलंका की ओर से वी थेवमिका ने तीन विकेट लिये। विरन चामुदिता, कुगादास मतुलन और प्रवीण मनीषा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने एक के बाद एक 76 के स्कोर तक अपने चार विकेट गवां दिये। श्रीलंका का पहला विकेट चौथे ओवर में दुलनित सिगेरा (पांच) के रूप में गिरा। शरुजन शंमुगनथन (चार), पुलिन्दु परेरा (19) और लकविन अभयसिंघे (21) रन बनाकर आउट हुये।
अल फहद और रिजान हसन की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका का काई भी बल्लेबाज पिच पर अधिक देर तक नहीं टिक पा रहा था ऐसे समय में विमत दिनसारा ने जूझारू पारी खेले उन्होंने 132 गेंदों में 10 चौके लगाते हुये (106) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। कविजा गमागे (10), विरन चामुदिता (20), कप्तान विहास थेवमिका (22) और प्रवीण मनीषा (10) रन बनाकर आउट हुये। श्रीलंका की पूरी टीम 49.2 ओवर में 228 के स्कोर पर सिमट गई।

बंगलादेश की ओर से अल फहद ने चार विकेट लिये। रिजान हसन को तीन विकेट मिले। इकबाल हसन और रफी उजमान रफी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रज्ञानानंदा, एरिगैसी, वैशाली सहित पांच भारतीय फिडे की शीर्ष प्रतियोगिता में भाग लेंगे