Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत और न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद कप्तान जो रूट ने कर ली है रोटेशन पॉलिसी से 'तौबा'

हमें फॉलो करें भारत और न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद कप्तान जो रूट ने कर ली है रोटेशन पॉलिसी से 'तौबा'
, गुरुवार, 1 जुलाई 2021 (16:43 IST)
लंदन: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने कहा है कि रोटेशन नीति को छोड़ने का समय आ गया है जिससे कि भारत के खिलाफ और फिर एशेज में सबसे मजबूत संभावित टीम उतारी जा सके और वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) खिताबी मुकाबले को टेलीविजन पर देखने के बजाय इसके लिए चुनौती पेश कर सकें।
 
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की रोटेशन नीति उस समय विश्व क्रिकेट में चर्चा का विषय बन गई थी जब इस साल की शुरुआत में वे अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ भारत दौरे पर नहीं गए थे और श्रृंखला 1-3 से गंवाने के कारण डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए थे।
 
डब्ल्यूटीसी के नए चक्र की शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में चार अगस्त से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के साथ होगी।‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने रूट के हवाले से कहा, ‘‘हम ऐसे समय में आ गए हैं जहां आराम और रोटेशन की नीति को पीछे छोड़ना होगा।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद करते हैं कि अगर सभी फिट हुए तो हम अपनी सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम उतारेंगे। यह काफी रोमांचक होगा और मैं इसे लेकर उत्सुक हूं।’’जॉनी बेयरस्टो और मार्क वुड भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में नहीं खेले थे लेकिन चौथे टेस्ट में उतरे थे। टीम के पहली पसंद के विकेटकीपर जोस बटलर श्रृंखला के पहले मुकाबले के बाद स्वदेश लौट गए थे।
 
रूट ने उम्मीद जताई कि इस बार ऐसा नहीं होगा।उन्होंने कहा, ‘‘हमें दो शानदार प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ 10 बेहद कड़े टेस्ट खेलने हैं लेकिन यह हमारे पास दमदार क्रिकेट खेलने का शानदार मौका है और अगर सभी फिट और उपलब्ध हुए तो हमारे पास अच्छी टीम होगी।’’रूट ने कहा कि भारत के खिलाफ कड़ी श्रृंखला एशेज की आदर्श तैयारी होगी और इसलिए जरूरी है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उपलब्ध रहें।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि अगले पांच टेस्ट के दौरान हम अपनी सबसे मजबूत टीम को खिलाने का प्रयास करें या इन मैचों के लिए हमारी सबसे मजबूत टीम उपलब्ध हो। ऐसा हम आगामी श्रृंखलाओं विशेषकर एशेज की तैयारी के लिए करेंगे। सुनिश्चित करेंगे कि इन बड़े मैचों के दौरान सभी अपनी फॉर्म के शीर्ष पर हों।’’
 
 
रूट ने कहा, ‘‘डब्ल्यूटीसी फाइनल को देखना और इसका हिस्सा नहीं होना, इसे देखकर आप इस विशेष चीज का हिस्सा बनना चाहते हैं। हमारे पास अब मौका है कि हम थोड़ा और आगे जाएं और पहली बार की तुलना में बेहतर काम करें। मैं उम्मीद करता हूं कि हमें सभी खिलाड़ियों के बीच से टीम चुनने का मौका मिलेगा।’’
 
केविन पीटरसन, इयान बेल और माइकल वॉन सहित इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटरों ने भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं उतराने के लिए ईसीबी को लताड़ा था।इस सीरीज में रोटेशन पॉलिसी यानि प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने की योजना का नतीजा यह हुआ कि इंग्लैंड 1-0 की बढ़त लेने के बाद भी अंत में 3-1 से टेस्ट सीरीज गंवा बैठा। हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के विरूद्ध भी इंग्लैंड अपने ही घर में 1-0 से सीरीज हार गया था।


एक अन्य मुद्दा जिसे लेकर रूट चिंतित हैं वह यह है कि खिलाड़ियों को उनके परिवार के साथ एशेज श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया जाने की स्वीकृति दी जाए।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिल सका कभी कप्तानी का मौका, धवन लगा सकते हैं मौके पर चौका