Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Euro 2020: बीयर पीकर जमकर नाची मॉर्गन एंड कंपनी, कुछ ऐसा मनाया इंग्लैंड की जीत का जश्न

हमें फॉलो करें Euro 2020: बीयर पीकर जमकर नाची मॉर्गन एंड कंपनी, कुछ ऐसा मनाया इंग्लैंड की जीत का जश्न
, बुधवार, 30 जून 2021 (14:23 IST)
रहीम स्टर्लिंग और कप्तान हैरी केन ने दूसरे हाफ में किए गए गोल की बदौलत इंग्लैंड ने पुराने प्रतिद्वंदी जर्मनी को 2-0 से हराकार यूरो कप 2020 के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मंगलवार को लंदन के वेम्बली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हार के साथ ही दो बार की चैंपियन जर्मनी यूरो कप से बाहर हो गई।

स्टर्लिंग ने 75वें मिनट में गोल किया जबकि केन ने 86वें मिनट में गोल दागते हुए इंग्लैंड को 2-0 से आगे कर दिया। जानकारी के लिए बता दें कि, साल 1996 के बाद जर्मनी के खिलाफ इंग्लैंड की नॉकआउट मुकाबलों में वेम्बली के मैदान पर यह पहली जीत है।

क्रिकेट टीम ने मनाया जश्न


 

इंग्लैंड की शानदार जीत के बाद टीम के फैंस के साथ-साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी इस जीत का जमकर जश्न मनाया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें टीम ने सभी खिलाड़ियों ने एक साथ मैच देखा और इंग्लैंड की जीत के बाद क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी हाथों में बीयर लिए और नाचते गाते हुए नजर आए।

सोशल मीडिया पर मॉर्गन एंड कंपनी का यह वीडियो बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बीते दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में एक शानदार जीत दर्ज की थी। मेजबान के सामने सिर्फ 186 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने 34.5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

क्रिकेट टीम के अलावा इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल कप्तान डेविड बैकहम और एड शीरन ने भी स्टेडियम में दर्शकों के बीच वीआईपी स्टैंड में बैठकर मैच का लुत्फ़ उठाया।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खेल रत्न पुरस्कार के लिए BCCI ने की अश्विन और मिताली के नाम की सिफारिश, अर्जुन अवार्ड के लिए भी 3 नाम आगे