Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनराइजर्स हैदराबाद की हो रही थी किरकिरी, कप्तान जड़ रहे थे नीदरलैंड के खिलाफ सेंचुरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें सनराइजर्स हैदराबाद की हो रही थी किरकिरी, कप्तान जड़ रहे थे नीदरलैंड के खिलाफ सेंचुरी
, सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (10:48 IST)
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने रविवार को अपने तीसरे वनडे में नीदरलैंड को 146 रन से हराकर वनडे विश्व कप क्वालीफिकेशन की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है और इस जीत में सबसे अहम् भूमिका रही Sunrisers Hydrabaad के कप्तान, एडेन मारक्रम की। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ सिर्फ 126 गेंदों में 175 बनाकर साउथ अफ्रीका को विश्व कप सुपर लीग की तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गया जहाँ से वे भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप में स्वत: क्वालीफाई कर सकते हैं।

साउथ अफ्रीका अब केवल आयरलैंड द्वारा शीर्ष आठ से बाहर हो सकता है, जिसे अगले महीने  बांग्लादेश के खिलाफ सभी तीन गेम जीतने होंगे। रविवार को नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया था जिसके जवाब में जोहानसबर्ग के द वॉन्डरर्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने पचास ओवरों में अपने 8 विकेट खोकर 370 रनों का लक्ष्य नीदरलैंड के सामने रखा जिसका पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 39.1 ओवर में 224 के स्कोर पर ही धस कर रह गई। प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब मिला एडेन मारक्रम को जिन्होंने 126 गेंदों में 175 रन की पारी खेल ODI में अपना पहला शतक प्राप्त किया और साथ ही 2 विकेट भी चटकाए।

वह इस साल फॉर्म में अच्छे रहे हैं। उन्होंने फरवरी के महीने में एक टेस्ट शतक और 2 अप्रैल को अपने ODI करियर का पहला वनडे शतक जड़ा। जबकि उनकी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद को सीजन के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल करने में परेशानी हुई, जहां उन्हें 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा। एडेन मारक्रम को इस आईपीएल सीजन में Sunrisers Hydrabaad द्वारा टीम का कप्तान चुना गया है लकिन वर्ल्ड कप क्वॉलिफिक्टाइव लीग के चलते वे आईपीएल में अपनी टीम के पहले मैच में भाग नहीं ले सके. उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी भुवनेश्वर कुमार ने की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कप्तान और पूर्व कप्तान ने पल्टन की बजाई पूंगी, फाफ के 73 और कोहली के 82* ने मैच को बनाया एकतरफा