Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट कोहली से भी ज्यादा अमीर हुआ यह पूर्व क्रिकेटर, रातोरात चमकी किस्मत

हमें फॉलो करें विराट कोहली से भी ज्यादा अमीर हुआ यह पूर्व क्रिकेटर, रातोरात चमकी किस्मत

WD Sports Desk

, बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (13:35 IST)
53 वर्षीय अजय जडेजा (Ajay Jadeja) क्रिकेट के मैदान से सीधा शाही सिंहासन पहुंच गए हैं, हाल ही में उन्हें गुजरात के शाही घराने का वारिस घोषित किया गया। जाम साहब बनते ही अजय जडेजा रातों रात भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर बन गए हैं। यह दशहरे (12 अक्टूबर) को हुआ और रातभर में वे विराट कोहली से (Virat Kohli) भी ज्यादा आमिर क्रिकेटर बन गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक जाम साहब बनने के बाद अजय जडेजा का नेटवर्थ अब 1450 करोड़ हो गया है, वहीं विराट कोहली की कुल नेटवर्थ 1000 करोड़ है। शाही घराने के वारिस बनने से पहले अजय जडेजा की नेटवर्थ करीब 250 करोड़ रूपए थी। जडेजा की कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट कमेंट्री के साथ कोचिंग था, लेकिन जाम साहब बनने के बाद उनके लिए सब कुछ बदल गया। 

webdunia


प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी का नाम अजय जडेजा के रिश्तेदारों, केएस रंजीतसिंहजी और केएस दलीपसिंहजी के नाम पर रखा गया था। जडेजा शाही परिवार के वंशज हैं। उनके पिता दौलतसिंहजी जडेजा जामनगर से तीन बार सांसद रहे। जामनगर के जाम साहब, अजय के चाचा, शत्रुशल्यसिंहजी जडेजा ने 12 अक्टूबर को अपने भतीजे को नया उत्तराधिकारी नामित करते हुए इसकी जानकारी दी।     

उन्होंने कहा , 'दशहरा के दिन इस शुभ अवसर पर मेरी सभी तरह की दुविधा खत्म हो गई और मैं अजय जडेजा को जाम साहब चुनता हूं। मुझे आशा है कि वह जामनगर की जनता के लिए एक आशीर्वाद साबित होंगे।'

अजय जडेजा ने  साल 1992 से 2000 तक भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 576 रन बनाए जबकि वनडे में उनके नाम 5359 रन दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 30 अर्धशतक भी लगाए हैं। अजय जडेजा का नाम फिक्सिंग में आया था जिसकी वजह से उनपर बैन लग गया था।

2003 में दिल्ली हाईकोर्ट ने उन पर लगे बैन को हटा दिया था पर वे दोबारा क्रिकेट नहीं खेल पाए। उसके बाद वे कमेंटरी और कोचिंग करने लगे थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिताली राज हुई हरमनप्रीत कौर से नाराज, कहा T20I में चाहिए युवा कप्तान