Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोलकाता नाइटराइडर्स ने बनाया अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोलकाता नाइटराइडर्स ने बनाया अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान

WD Sports Desk

, सोमवार, 3 मार्च 2025 (16:55 IST)
कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान और वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाया है।केकेआर के मुख्य कार्यकारी वेंकी मैसूर आज यह घोषणा करते हुए कहा, “हमें अजिंक्य रहाणे जैसे किसी व्यक्ति को पाकर खुश है, जो एक नेतृत्‍वकर्ता के रूप में अपना अनुभव और परिपक्वता लाता है। इसके अलावा, वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए एक फ्रैचाइजी खिलाड़ी रहे हैं और उनमें बहुत सारे नेतृत्व गुण हैं। हमें भरोसा है कि वे खिताब के बचाव में अच्छा सहयोग करेंगे।”
टीम की कप्तानी को लेकर रहाणे ने कहा, “केकेआर टीम की अगुवाई करना सम्मान की बात है। यह आईपीएल में सबसे सफल फ्रैंचाइजी में से एक रही है। मुझे लगता है कि हमारे पास एक उत्कृष्ट और संतुलित टीम है। मैं सभी के साथ काम करने और अपने खिताब का बचाव करने की चुनौती स्वीकार करने के लिए उत्साहित हूं।”उल्लेखनीय है कि केकेआर का इस सत्र में पहला मुकाबला 22 मार्च को घरेलु मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 साल की नाकामियों का हिसाब चुकता करने उतरेगी टीम इंडिया