Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओवल में नाइटवॉचमैन आकाश दीप ने दिन में बैट के साथ मचाया तहलका, Bazball गया साइड में

Advertiesment
हमें फॉलो करें akashdeep fifty hindi news

WD Sports Desk

, शनिवार, 2 अगस्त 2025 (17:29 IST)
IND vs ENG Akash Deep Fifty : इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने जबरदस्त खेल दिखाया, और सबसे बड़ा सरप्राइज़ बने नाइटवॉचमैन आकाशदीप। दूसरे दिन देर से बल्लेबाज़ी करने आए इस तेज़ गेंदबाज़ ने अगले दिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ मिलकर ऐसी साझेदारी निभाई, जिसने इतिहास रच दिया। आकाशदीप ने सिर्फ 70 गेंदों में शानदार फिफ्टी लगाई और आउट होने से पहले कुल 66 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल थे। उनका यह आत्मविश्वास से भरा प्रदर्शन किसी विशेषज्ञ बल्लेबाज़ से कम नहीं लगा।
 
यशस्वी और आकाशदीप की जोड़ी ने भारत की ओर से नाइटवॉचमैन के साथ सबसे बड़ी साझेदारी (2023 से अब तक) का रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने शुभमन गिल और कुलदीप यादव की 55 रन (राजकोट, 2024) की साझेदारी और अश्विन व रोहित की 42 रन (नागपुर, 2023) की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया।

गेंद से भी आकाशदीप ने कमाल कर रखा है। इससे पहले बर्मिंघम टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी में 6 विकेट लेकर कुल 10 विकेट चटकाए थे। आकाशदीप ने इस सीरीज में साबित कर दिया कि वो एक शानदार ऑलराउंडर बनने की क्षमता रखते हैं। Akash Deep 2011 में इसी Venue पर इसी Opponent के खिलाफ Amit Mishra (84 रन) के बाद 50 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय nightwatchman हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेस्सी का भारत दौरा : पहला चरण कोलकाता में, दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद भी स्वागत को तैयार